AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का पहला मुकाबला शुक्रवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हुआ। यहां भारतीय खेमे के लिए मैच शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मगर दिन खत्म होते – होते गेंदबाजों की बदौलत भारतीय फैंस की मायूसी, मुस्कुराहट में तब्दील हो गई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेबस नजर आए। आइये आपको इस मुकाबले के पहले दिन की विस्तार से जानकारी देते हैं।
AUS vs IND: बेबस हुए कंगारू बल्लेबाज
भारत को पहली पारी में महज 150 रन पर समेटने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के पास बढ़त हासिल करने का बढ़िया मौका था। मगर भारतीय गेंदबाज तो कुछ और ही ठान कर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने शुरुआत से ही कंगारुओं को बैकफुट पर रखा। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी के तीसरे ही ओवर में डेब्यूटेंट नाथन मैक्स्विनी (10 रन) को चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद तो मानों विकेट्स की झड़ी ही लग गई। जस्सी ने उस्मान ख्वाजा (8 रन) और स्टीव स्मिथ (0 रन) को एक ही ओवर में चलता कर दिया। कप्तान को आग बरसता देख मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने भी हमला शुरू कर दिया।
AUS vs IND: हर्षित – सिराज ने भी की अच्छी गेंदबाजी
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। इसके बाद सिराज ने पहले मिचेल मार्श और फिर मार्नस लाबुशेन को चलता कर मेजबानों को पूरी तरफ से दबाव में डाल दिया। दिन खत्म होने से कुछ देर पहले बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के रूप में भारत को एक और बड़ी सफलताए दिलाई। पहले दिन का खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 है। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क फिलहाल क्रीज पर जमे हुए हैं। वे भारत (IND vs AUS) से पहली पारी के आधार पर 83 रन पीछे हैं।
AUS vs IND: भारत की बल्लेबाजी में नहीं दिखा दम
भारत (IND vs AUS) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मगर भारतीय बल्लेबाज इस फैसले के लिए तैयार नहीं नहीं आए। 50 रन के भीतर ही यशस्वी जायसवाल (0 रन), देवदत्त पडीक्कल (0 रन) और विराट कोहली (5 रन) आउट हो गए। हालांकि, केएल राहुल, ऋषभ पंत और आखिरी में डेब्यूटेंट नितीश कुमार रेड्डी की बदौलत भारत ने 150 रन का आंकड़ा छूने में सफल रहा।
राहुल ने 3 चौकों की मदद से 26 रन (74 गेंद), ऋषभ ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन (78 गेंद) एवं नितीश ने महज 59 गेंदों पर 41 रन बनाए। इस दौरान युवा खिलाड़ी के बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला।
यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला