AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था। मगर दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने मोर्चा संभालते हुए। टेस्ट क्रिकेट का असली मतलब समझाया। आइये आपको मैच के दूसरे दिन के खेल की विस्तार से जानकारी देते हैं –
AUS vs IND: राहुल और जायसवाल ने मचाया धमाल
भारत की पहली पारी महज 150 रन पर सिमट गयी थी। ऐसे में फैंस को भारतीय बल्लेबाजों से दूसरी पारी में भी कुछ खास उम्मीद नहीं थी। मगर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अपनी शानदार पारियों से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं को काफी परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इतने थक गए कि कप्तान पैट कमिंस को ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन जैसे पार्ट टाइम गेंदबाजों से भी बॉलिंग डलवानी पड़ी।
दोनों ने जड़े अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की। दोनों ने मैच के दूसरे दिन दोनों सेशन में बैटिंग की। इस दौरान जायसवाल ने 193 गेंदों पर 90 रन, जबकि राहुल ने 153 बॉल पर 62 रन बनाए। यशस्वी ने अपनी इनिंग में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं, दूसरी राहुल ने भी 4 चौके मारे। दोनों की इन शानदार पारियों की बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन आगे हो गया है।
सस्ते में निपट गई ऑस्ट्रेलिया
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को महज 104 रन पर ऑल आउट कर दिया। दूसरे दिन कंगारुओं 67/7 से आगे बल्लेबाजी करते हुए पारी में केवल 27 रन और जोड़े। मिचेल स्टार्क ने आखिरी के ओवरों में संघर्ष करते हुए 26 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर को 100 रन के पहुंचाया। अब भारत अपनी जीत निश्चित करने के लिए तीसरे दिन अपने स्कोर को और अधिक बड़ा करने की कोशिश करेगा।
यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला