AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया है और वे मुकाबला जीतने के बेहद करीब आ चुके हैं। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के बाद दिन खत्म ठीक होने से ठीक पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी के मेजबानों पर धावा बोला। आइये आपको मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।
AUS vs IND: विराट और जायसवाल ने जड़ा शतक
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने तीसरे दिन 172/0 से आगे खेलते हुए भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। मगर इसके बाद मिचेल स्टार्क ने राहुल को चलता कर टीम इंडिया को दूसरी पारी का पहला झटका दिया। उन्होंने 176 गेंदों पर 77 रन बनाए। मगर फिर देवदत्त पडीक्कल ने जायसवाल का साथ दिया और स्कोर 275 तक पंहुचा दिया। हालांकि, पडीक्कल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 25 रन बनाकर जोश हेजलवुड को विकेट थमा बैठे।
दूसरी तरह यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रन का आंकड़ा पूरा किया। उन्होंने अपनी इनिंग के दौरान 297 गेंदों पर 15 चौकों और 3 छक्कों के साथ 161 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में खेलने को राजी है यह खूंखार खिलाड़ी, लेकिन कोई फ्रेंचाइजी नहीं डाल रही घास
विराट कोहली ने संभाला मोर्चा
इसके बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले वाशिंगटन सुन्दर और फिर नितीश कुमार रेड्डी के साथ अच्छी साझेदारियां की। इस दौरान उन्होंने अपना 81वां शतक भी पूरा किया। कोहली ने 143 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों के साथ 100 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सुन्दर ने 94 गेंदों पर 29 रन एवं नितीश ने 27 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की विष्फोटक पारी खेली। इस तरह भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 के स्कोर पर घोषित कर दी।
गेंदबाजों ने भी मचाया तहलका
पहली पारी में मिली बढ़त के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। हालांकि, कंगारुओं के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। उन्होंने नेथन मैक्स्वीनी, कप्तान पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन के रूप में तीन झटके लग चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने नेथन खाता भी नहीं खेलने दिया, जबकि मोहम्मद सिराज ने नाईट वाचमैन के रूप में मैदान पर उतरे कमिंस को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया। वहीं, दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह ने लाबुशेन को चलता किया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/3 है और उन्हें मैच (AUS vs IND) जीतने के लिए 522 रन और बनाने होंगे।
यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस