Aus Vs Ind
AUS vs IND

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। टीम इंडिया ने कंगारुओं को 2018/19 और 2020/21 में लगातार दो बार घर में घुस कर पटखनी दी है। ऐसे में अब रोहित एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी। बीसीसीआई ने हाल ही में इस श्रृंखला (AUS vs IND) के लिए 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा की है, जिसमें अब कुछ बड़े बदलावों की खबर आ रही है।

AUS vs IND: बूढ़े खिलाड़ियों की हुई एंट्री

Ajinkya Rahane And Cheteshwar Pujara
Ajinkya Rahane And Cheteshwar Pujara

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच टेस्ट सीरीज के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। मगर अब माना जा रहा है कि टीम में कुछ बड़े बदलाव किये जा सकते हैं।

दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे, जबकि धाकड़ तेज गेंदबाज उमेश यादव और ईशांत शर्मा को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है।

यह भी पढ़ेंलाखों के बैग पर ट्रोल हुई जया किशोरी रचाने जा रही हैं शादी! खुद बताया कब और किसके साथ लेंगी 7 फेरे

लम्बे समय के बाद होगी वापसी

Team India
Team India

बीसीसीआई ने अब तक इन अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी की पुष्टि नहीं की है। मगर टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन देखते हुए माना जा रहा था कि स्क्वाड में बदलाव किया जाना लगभग तय है। अगर ऐसा होता है, तो पुजारा, रहाणे उमेश और ईशांत की लम्बे अरसे के बाद टीम में एंट्री होगी। इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) में खेलने का काफी अनुभव है, जो स्क्वाड के अन्य खिलाड़ियों के काफी काम आएगा।

ऐसा है टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

Team India
Team India

इन अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो यह काफी अच्छा रहा है। चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों में 38.46 की एवरेज से 5077 रन जड़े हैं। ईशांत शर्मा के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 105 मैचों में 311 विकेट और उमेश यादव ने 57 मैचों में 170 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ेंमैच से पहले 1KG मटन खाकर धड़ा-धड़ विकेट चटकाता है टीम इंडिया का ये गेंदबाद, बिना मांस खाए नहीं उठा पाता गेंद

"