Aus Vs Sa Australia Beat South Africa By 8 Wickets In The Second T20 Match, Captured The Series

भारत से कोसों दूर साउथ अफ्रीका में इस समय ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) की टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला 1 सितंबर 2023 को डरबन में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) को 8 विकेट से हराकर इस सीरीज पर कब्जा कर लिया। अब कंगारू इस सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना चुके हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने तूफानी पारी खेलते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मैच भी जिताया। इस मैच में तीन विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सीन एबट को प्लेयर ऑफ द मैच का बोर्ड भी दिया गया। अब ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य तीसरे मैच पर भी होने वाला है।

एडन मारक्रम ने खेली कप्तानी पारी

Aiden Markram

आपको बताते चलें कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA) के बीच खेले गए इस मैच में कंगारू कप्तान मिचेल मार्श टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला एकदम सही भी साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया टीम को चौथे ओवर में पहली सफलता मिली। 36 रन पर पहला विकेट गवां चूकी साउथ अफ्रीका की पारी लड़खाने लगी थी। हालांकि कप्तान एडन मारक्रम ने जरूर जौहर दिखाया और 38 गेंद में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं टेम्बा बावुमा ने भी 35 रन की तेज पारी खेली।

AUS vs SA: मैच में इन दोनों बल्लेबाजों की यह पारियां टीम के लिए कुछ काम नहीं आई और धीरे-धीरे साउथ अफ्रीका के विकेट गिरते रहे। हालांकि इस दौरान कुछ निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जरूर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की और टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो सीन एबट और नाथन एलिस को इस मैच में तीन-तीन सफलताएं मिली। उनके अलावा जेसन बेहरेनडॉर्फ को भी दो विकेट प्राप्त हुए।

मिचेल मार्च के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh

165 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कंगारुओं की टीम जब मैदान पर उतरी तो उसका पहला विकेट मात्र 32 रन पर ट्रेविस हेड के रूप में गिर गया। उन्होंने केवल 18 रन बनाए। इसके बाद पारी को संभालने की जिम्मेदारी मिशेल मार्च ने अपने कंधों पर ले ली और उन्होंने केवल 39 गेंद का सामना करते हुए 202 के स्ट्राइक रेट के साथ 79 रन कूट डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के देखने को मिले। तो वहीं सलामी बल्लेबाज मेट शॉर्ट ने भी 30 गेंद में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल ऑस्ट्रेलियाई टीम को 15 ओवर के अंदर-अंदर ही जीत दिला दी। मैच का आखिर में टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 168 रन रहा।

 

इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया का ये खिलाड़ी प्लेबॉय से बना भगवान का बड़ा भक्त, अब 24 घंटे भक्ति में रहता हैं लीन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए कमजोर टीम इंडिया का ऐलान! कंगारुओं को प्लेट पर रखकर दी जीत