World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जहां से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत की थी, वहीं पर वे इस टूर्नामेंट को खत्म करेंगे। जी हां, दोनों टीमों ने टूर्नामेंट का अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ खेल था और अब टूर्नामेंट का फाइनल (World Cup Final) मुकाबले में मुकाबला भी इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा।
भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी दी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर 19 नवंबर को खेले जाने वाले खिताबी मैच में अपनी जगह पक्की की। लीग स्टेज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में कंगारू टीम इस बार काफी सावधानी ने इस मुकाबले को खेलने उतरेगी।
World Cup Final मुकाबले में होंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी। मगर जैसे जैसे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) आगे बढ़ता गया कंगारुओं का प्रदर्शन बेहतर होता चला गया। वहीं, कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और प्लेइंग इलेवन में अनावश्यक बदलाव नहीं किए। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ फाइनल (World Cup Final) मुकाबले में कमिंस टीम के फॉर्म को डिस्टर्ब नहीं करना चाहेंगे और उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं, जिसमें सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को धुल चटाई थी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान
भारत के खिलाफ ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत में ऑस्ट्रेलिया की टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया था। इसलिए भारत के खिलाफ फाइनल (World Cup Final) में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।
बल्लेबाज: सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर एक बार फिर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वहीं, चौथे स्थान पर स्टीव स्मिथ और और पांचवें स्थान पर मार्नस लाबुशेन की जगह भी फिक्स नजर आ रही है। इसके अलावा जोश इंग्लिश भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल के होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी ज्यादा घातक हो जाती है। मैक्सवेल गेंद और बल्ले दोनों से भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस भी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने इसका उदाहरण भी पेश किया था।
गेंदबाज: कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोस हेज़लवुड की तिकड़ी एक साथ किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकती है। इसके अलावा स्पिन डिपार्मेंट में एडम ज़म्पा और मैक्सवेल की जोड़ी कमाल दिखा सकती है। इतना ही नहीं ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ भी जरुरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी के कुछ ओवर डाल सकते हैं।
फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल को 10 मिनट में ऐतिहासिक बनाएगी भारतीय वायु सेना, लड़ाकू विमानों से दिखाएंगी करतब, BCCI ने किया इंतजाम