Australia: क्रिकेट इतिहास में कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिन्हें सुनकर उनपर यकीन करना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक अविश्वसनीय कारनामा ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाजों ने कर दिखाया है। जिन्होंने टेस्ट तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी एक ही पारी में 1107 रन कूट डाले है। इस ऐतिहासिक पारी में टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों ने मिलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….
Australia बल्लेबाजों ने एक ही पारी में कूट डाले 1107 रन

दरअसल हम ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाजों की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे है, वो ऑस्ट्रेलिया के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली गई थी। शेफील्ड शील्ड 1926 के सीजन में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में विक्टोरिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ही पारी में 1107 रन कूट डाले थे। यह मैच भले ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट का हिस्सा था, लेकिन इसमें बने रिकॉर्ड इतने विशाल थे कि इसके सामने कोई टेस्ट रिकॉर्ड्स भी फीके पड़ गए।
यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास ने साल 2027 तक बचे सभी ODI मैचों के लिए चुने कप्तान और उपकप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को दी कमान
टॉप-4 बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाजों की इस ऐतिहासिक पारी की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। उनके सलामी बल्लेबाज ने आते ही रन बरसाने शुरू कर दिए और पहले विकेट के लिए कप्तान बिल वुडफिल ने 133 रन की शतकीय पारी खेली, दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे बिल पोंसफोर्ड ने 352 रनों का तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टॉर्क हेंड्री ने भी शतक जड़ा, इसके अलावा चौथे नंबर के बल्लेबाज जैक राइडर ने 295 रनों की आतिशी पारी खेल डाली। इन चारों बल्लेबाजों ने मिलकर लगभग 900 रन कूट डाले, विक्टोरिया के बल्लेबाजों ने चौके- छक्कों की झड़ी लगाते हुए न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
1926 शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स से पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 221 रन बनाए जवाब में विक्टोरिया की टीम ने अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर 1107 रन ठोक डाले, इसके बाद दूसरी पारी में न्यू साउथ वेल्स की टीम 230 रनों पर ही सिमट गई और इस तरह विक्टोरिया ने यह मुकाबला एक पारी और 656 रन से जीत लिया। आपको बता दें, 1107 रन का यह स्कोर आज भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कायम है। कोई भी टीम इस रिकॉर्ड को अब तक नहीं तोड़ पाई है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले इस टीम के कोच बनने जा रहे हैं युवराज सिंह , फ्रेंचाइजी ने दिया करोड़ों का ऑफर

