Australia: 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मेगा इवेंट को जीतने के प्रबल दावेदारों के रूप में देखा जा रहा था। मगर अपना अभियान शुरू करने से पहले ही कंगारुओं को बड़ा झटका लगा है। उनके कप्तान पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। ऐसे फैंस चिंतित हैं कि वो आगामी वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं। अब इस मामले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ी जानकारी दी है।
ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे कप्तान?
ऑस्ट्रेलिया (Australia) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मैच 6 जून को ओमान के खिलाफ खेलना है। मगर अब तक उनके कप्तान मिचेल मार्श पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। वे बल्लेबाजी तो कर रहे हैं, लेकिन वे गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हैं। इसी विषय पर टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा,
“मिचेल मार्श की बॉडी वार्मअप मैच में जिस तरह की नजर आ रही थी, वह उसी तरह की शेप में हैं। वह पूरी तरह से खुलकर दौड़ लगा रहे हैं, जबकि उनका आत्मविश्वास भी अब इंजरी को लेकर बढ़ा होगा। वह टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले मैच में वह गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।”
यह भी पढ़ें : अमेरिका पहुंचते ही टीम इंडिया में इस बात को लेकर फैला खौफ, तो राहुल द्रविड़ को आया गुस्सा, सीधा कर दी ICC से शिकायत
आईपीएल के दौरान लगा थी चोट
मिचेल मार्श आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे । हालांकि, इस सीजन में केवल 4 मैचों में हिस्सा ले पाए। इसके बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग की इंजरी हो गई, जिससे वे अब तक नहीं उबर पाए हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में मार्श अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आए। 4 मैचों में उन्होंने केवल 61 रन बनाए। वहीं, गेदंबाजी करते हुए भी उन्हें केवल 1 सफलता मिली
इतना ही नहीं इसके बाद नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में भी मार्श का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने दोनों मैचों में क्रमशः 18 और 4 रन बनाए।
शानदार रहा है करियर
मिचेल मार्श भले ही अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, लेकिन उनका करियर शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 42 मैचों में 2010 रन, 89 वनडे में 2672 रन और 54 टी20 इंटरनेशनल में 1432 रन बनाए। इस दौरान 32 साल के मार्श ने टेस्ट में 43 विकेट, वनडे में 56 विकेट और टी20 में 17 विकेट भी हासिल किए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई फैंस चाहेंगे कि जल्द से जल्द उनके कप्तान पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और टी20 वर्ल्ड कप में पूरी क्षमता के साथ खेलें।
यह भी पढ़ें : वार्म अप मैच से पहले बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने कर डाली रोहित शर्मा की जमकर तारीफ