Australia Captain'S Big Revelation About His Injury Before Ind W Vs Aus W Test Match

IND W vs AUS W : भारत और ऑस्ट्रेलिया के महिला टीम के बीच बृहस्पतिवार 21 दिसंबर 2023 से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हिली (Alyssa Healy) का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने साथ हुए एक बड़े हादसे का खुलासा किया है,इन्हे एक कुत्ते ने इस तरह काटा की  इनकी अंगुलियाँ बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिसके चलते इन्हे एक सजरी करानी पड़ी है। इस घटना के बाद इनका क्रिकेट खेलना मुश्किल हो गया,जिसका खुलासा इन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के खिलाफ खेले जा रहे मैच के एक दिन पहले किया है।

एलिसा हिली को करानी पड़ी सर्जरी

Alyssa Healy
Alyssa Healy

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हिली (Alyssa Healy) को आज से दो महीने पहले पालतू कुत्ते के 2 बच्चों अलग करने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान उनके हाथों में गंभीर छोटे आई,जिससे उबरने में उन्हे दो महीने का वक्त लग गया है। उन्हे इस चोट का उपचार करने के दौरान एक सर्जरी से गुजरना पड़ा,इस दौरान उनके हाथों पर 50 टांके लगे थे। मैच की  अब एलिसा हिली (Alyssa Healy) भारत  के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच खेलने के लिए उत्साहित दिखी थी। भारत (IND W vs AUS W) के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 38 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़े,,‘CSK में खेलना भगवान का गिफ्ट है’, ऑक्शन में चेन्नई से मिली करोड़ी की रकम, तो भावुक हुआ ये खिलाड़ी, दे डाला ऐसा बयान 

कुछ ऐसा रहा मैच का पहला दिन

Ind W Vs Aus W
Ind W Vs Aus W

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम (IND W vs AUS W) के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन 77.4 ओवर में ताहलिया मैकग्रा के 50 रन,बेथ मुनी के 40 रन और कप्तान एलिसा हिली (Alyssa Healy) के 38 रनों की पारी की बदौलत 219 रन बना सकी। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर को 4 विकेट,स्नेह राणा को 3 विकेट और दीप्ति शर्मा को 2 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया के 219 रनों के जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की महिला टीम (Team India Womens) की सलामी बलबेअज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिनशेफाली वर्मा दिन खत्म होने से पहले ही 59 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं स्मृति मंधाना 43 रनों पर नाबाद लौटी उनके साथ स्नेह राणा 4 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद लौटी। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम स्कोर 98 रन पर एक विकेट है।

यह भी पढ़े,,VIDEO: द्रविड़ के बेटे ने अंडर-19 में बिखेरा जलवा, पापा राहुल की तरह लगाए जमकर चौके-छक्के, सिर्फ इतनी गेंदों में खेली 98 रनों की तूफानी पारी

"