Australia: क्रिकेट के मैदान पर ऐसे पल कम ही आते हैं जब कोई स्कोरबोर्ड इतिहास बन जाता है। गेंद हवा में उड़ रही थी, बल्ला गरज रहा था और रन ऐसे बरस रहे थे जैसे किसी तूफान में बारिश। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ऐसा बल्लेबाज़ी का तांडव मचाया कि दुनिया की आंखें खुली की खुली रह गईं।
गेंदबाजों की मेहनत धरी रह गई और स्कोरबोर्ड पर नंबर चढ़ते गए—छक्का, छक्का और फिर… हजार से ऊपर! ये कोई कल्पना नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक की सच्ची कहानी है।
Australia के बल्लेबाजों ने ठोके 1107 रन, बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया (Australia) का यह ऐतिहासिक मुकाबला विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच 24 से 29 दिसंबर 1926 के बीच मेलबर्न में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यू साउथ वेल्स की टीम सिर्फ 221 रन पर सिमट गई।
इसके जवाब में विक्टोरिया ने ऐसा बल्ले से तूफान मचाया कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट के पन्नों में ये पारी सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई। विक्टोरिया की ओर से बिल पोन्सफोर्ड ने तिहरा शतक जड़ते हुए 352 रन की विस्फोटक पारी खेली।
पोन्सफोर्ड के साथ जैक राइडर ने भी शानदार 295 रन बनाए। इसके अलावा बिल वूडफुल ने 133 और स्टॉर्क हेनड्राई ने 100 रनों की पारियां खेलकर स्कोर को 1107 के विशाल आंकड़े तक पहुंचा दिया। जिसने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए एक ऐतिहासिक क्रिकेट गाथा लिख दी।
यह भी पढ़ें-आतंकी हमले के बाद डरे आमिर खान? रातों-रात पाली हिल छोड़ने का किया फैसला
रिकॉर्ड जीत के साथ खत्म हुआ मुकाबला
इतने बड़े स्कोर के बाद न्यू साउथ वेल्स की दूसरी पारी में भी कोई खास कमाल नहीं हो पाया और पूरी टीम सिर्फ 230 रन पर ढेर हो गई। इस तरह विक्टोरिया ने ये मुकाबला 656 रनों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक अपने नाम कर ली।
जब ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया को दिखाया बल्लेबाजी का जुनून
ये मुकाबला सिर्फ एक जीत नहीं थी, बल्कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेटिंग टैलेंट और उनके घरेलू ढांचे की ताकत का सबूत भी था। इस मैच ने दिखा दिया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट संरचना से ऐसे खिलाड़ी निकलते हैं, जो खेल के स्तर को ही बदल कर रख देते हैं।
इस ऐतिहासिक पारी ने न सिर्फ स्कोरबोर्ड को नए आयाम दिए, बल्कि दर्शकों को भी ऐसा अनुभव कराया जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। हर चौका और छक्का मानो एक संदेश था, कि जब Australia बल्लेबाज़ी पर उतरता है, तो रिकॉर्ड्स खुद को बदलने को मजबूर हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें-‘बारूद के ढेर’ पर बैठा पाकिस्तान! ये 5 कमजोरियां कभी भी कर सकती हैं दुश्मन मुल्क को खत्म