Australia Cricket Team Did Wonders, Scored 1107 Runs In A Single Innings
Australia cricket team did wonders, scored 1107 runs in a single innings

Cricket: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक ऐसी टीम मानी जाती है जो मैदान पर एक से बढ़कर एक कारनामे करने के लिए जानी जाती है. जब इस टीम के खिलाड़ी क्रिज पर मौजूद होते हैं तो दुनिया का चाहे कोई भी गेंदबाजी आक्रमण क्यों ना हो उनके सामने कमजोर पड़ जाता है और मैदान पर हर तरफ केवल चौके- छक्के ही नजर आते हैं.

आज हम ऑस्ट्रेलियाई टीम की ऐसी ही एक तूफानी पारी की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने सारे क्रिकेट (Cricket) रिकॉर्ड को इस मैच में तोड़ दिया और इस टीम ने एक पारी में जितने रन बनाए हैं उतने रन दो या तीन मैच में भी नहीं बन पाते हैं. यही वजह है की टीम द्वारा बनाया गया स्कोर कई मायने में ऐतिहासिक रहा जिसके टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ियों ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी.

Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी में ठोका 1107 रन

Cricket

हम यहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Cricket) टीम के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ खेलते हुए लगाया जहां टीम की तरफ से विल वुडफूल जो कप्तान रहे उन्होंने 133 रन की शानदार पारी खेल कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके अलावा नंबर दो पर ओपनिंग करने उतरे स्टॉर्क हेन्डरी ने 100 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा जैक राइडर ने 295 रन, अल्बर्ट हार्ट कोफ 61 रन और जॉन एलिस ने 63 रन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यही वजह है कि यह टीम 1107 रन के स्कोर तक पहुंच पाई.

जब यह खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक से बढ़कर एक शाँट मैदान पर देखने को मिले जिसने दर्शकों का रोमांच दोगुना कर दिया. हालांकि विरोधी गेंदबाज की इन्होंने जमकर कुटाई की. ऑस्ट्रेलिया टीम द्वारा खेली गई इस तूफानी पारी में टॉप ऑर्डर से लेकर मिडल ऑर्डर और लोअर मिडल ऑर्डर के खिलाड़ियों ने जो कमाल दिखाया है, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है.

स्कोर देखकर छूटे सभी के पसीने

Cricket

दरअसल शेफिल्ड शिल्ड सीरीज 1926 से 1927 के दौरान न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया टीम के बीच यह मुकाबला खेला गया, जहां न्यू साउथ वेल्स की टीम ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले इनिंग में 221 और दूसरे इनिंग में 230 रन बनाए, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि विक्टोरिया की टीम 1107 रन का महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल होगी. नतीजा यह हुआ कि विक्टोरिया की टीम ने 656 रन के बड़े अंतर से और एक इनिंग से इस मुकाबले को अपने नाम किया.

इस मुकाबले में विक्टोरिया टीम के आगे न्यू साउथ वेल्स का कोई भी गेंदबाज नहीं चल पाया जहां जल्दी विकेट नहीं लेने के कारण यह टीम पहाड़ जैसा स्कोर बनाने में सफल हुई और इस मैच को अपने नाम किया. इस स्कोर को देखकर दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी के भी पसीने छूट गए. इसके बाद हर तरफ विक्टोरिया टीम के खिलाड़ियों की वाह वाही हो रही है और उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ की जा रही है.

Read Also: 3 मासूमों की जान का दुश्मन बना क्रिकेट, थक-हारकर नदी के पास करने बैठे आराम, फिर……