Australia Cricket Team Legend Pat Cummins Was Seen Feeding Water To His Teammates In The T20 World Cup 2024.

T20 World Cup 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है,2 जून से शुरू हुए मेगा ईवेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है। इस विश्व कप के एक मैच में ऐसे खिलाड़ी को टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली,जिसने अपनी टीम को विश्व विजेता बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह खिलाड़ी मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आ रहा था।

T20 World Cup 2024 में पानी पिला रहा दिग्गज खिलाड़ी

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेले गए मैच में टीम के दिग्गज खिलाड़ी और वनडे तथा टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) खेलते हुए नजर नहीं आए। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिन्स मैच के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आयें। जिसके बाद से वह चर्चा का विषय बने हुए की उन्हे ओमान के खिलाफ मुकाबले में जगह क्यों नहीं मिली? इस पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी संभावना प्रकट कर रहे है।

इस वजह से नहीं मिली टीम में जगह

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) को लेकर फैंस का यह मानना है की शायद टीम प्रबंधन ने उन्हे आराम देने के लिए इस मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नही दी है। अभी कमिन्स ने हाल ही में आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करते हुए नजर आयें थे,ऐसे में यह कहा जा रहा है की उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए और बड़े मुकाबलों को देखते पहले मैच में आराम दिया गया है।

यह भी पढ़ें : VIDEO: डेविड वॉर्नर को आउट करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोया आपा, सरेआम लात मारकर दिखाई पवेलियन की राह

ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ किया आगाज

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की धरती पर खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओमान को 39 रनों से मात देकर शानदार शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाएं। वहीं गेंदबाजी के दौरान ओमान की टीम को 20 ओवर में 125 रनों पर ही रोक लिया,इस दौरान 9 विकेट भी गिरा दिया थे। ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रनों से हराकर बड़ी जीत अपने नाम की।

यह भी पढ़ें : काजोल के साथ हनीमून पर तंग आ गए थे अजय देवगन, 2 दिन में ही लौटना चाहते थे घर, ऐसी हो गई थी हालत

"