World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। उन्हें अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। मगर इसके बाद कंगारुओं ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने अगले चारों मैचों में लगातार जीत हासिल की है। अब उन्हें अपना अगला मैच 4 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को अगले मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम का एक धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ही बाहर हो गया है। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल के भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर होने खबर आई थी। मगर अब पीली जर्सी वाली को दोहरा झटका लगा है।
World Cup 2023 से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि मैक्सवेल के बाद एक और धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श टीम से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मार्श निजी कारणों से स्वदेश वापस चले गए हैं और उनकी वापसी कब होगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं है।
आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मार्श का अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 6 मैचों में 225 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह दो विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं। मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में उनका टूर्नामेंट से बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के बहुत बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: जीतकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई बाबर की टीम, अब भारत समेत ये टीमें कर रहीं क्वालीफाई
ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में बचे केवल 13 खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) हिस्ट्री में सबसे तेज शतक जड़ने वाले ग्लेन मैक्सवेल पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ मैच से कन्कशन के कारण बाहर हो चुके हैं। बीते सोमवार को गोल्फ डे के दौरान उन्हें चोट लगी थी। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए कंगारुओं के पास केवल 13 खिलाड़ियों का स्क्वाड उपलब्ध होगा।
फ़िलहाल अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम 6 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। टॉप 4 के लिए सीधा क्वालीफाई करने के लिए उन्हें इंग्लैंड समेत अपने शेष तीनों मैचों को जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं।
यह भी पढ़ें: “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान