Australia-Women-Vs-New-Zealand-Women-6-Nz-Batters-Fell-Under-5

Australia Women vs New Zealand Women : न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में पूरी तरह ढह गई। माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कीवी बल्लेबाजों का हाल इतना खराब रहा कि उनके छह खिलाड़ी 5 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मजबूत शुरुआत की उम्मीद के साथ उतरी मेजबान टीम के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते रहे, जिससे मुकाबला एकतरफा हो गया।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की धमाकेदार बल्लेबाजी

Australia Women Vs New Zealand Women

ऑस्ट्रलिया बनाम न्यूजीलैंड (Australia Women vs New Zealand Women) मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बेथ मूनी और जॉर्जिया वोल ने तेज शुरुआत की, जिसमें वोल ने 20 गेंदों में 36 रन बनाए।

मूनी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे। फीबी लिचफील्ड ने 29 गेंदों में 32 रन जोड़े। एलिस पेरी (29 रन, 15 गेंद) और एनाबेल सदरलैंड (23 रन, 15 गेंद) ने अंत में तेजी से रन बटोरते हुए टीम का स्कोर 204/3 तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड की कमजोर गेंदबाजी प्रदर्शन

ऑस्ट्रलिया बनाम न्यूजीलैंड (Australia Women vs New Zealand Women) के बीच खेले गए इस मैच में व्हाइट फर्न की गेंदबाजी मैच में प्रभावशाली नहीं रही। केर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि सोफी डिवाइन और केर को भी एक-एक सफलता मिली। अन्य गेंदबाज महंगे साबित हुए।

एकतरफा रहा Australia Women vs New Zealand Women मैच

ऑस्ट्रलिया बनाम न्यूजीलैंड (Australia Women vs New Zealand Women) मुकाबले में 205 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान सूजी बेट्स (12 रन) और सोफी डिवाइन (0) जल्दी पवेलियन लौट गईं।

अमेलिया केर ने 36 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। टीम के 6 बल्लेबाज 5 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिससे पूरी टीम 16.1 ओवर में 122 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में हावी रही और 82 रनों से जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में मात्र 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह न्यूजीलैंड में किसी ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन है। एलाना किंग ने भी 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...