Australia Women’s Team : क्रिकेट के मैदान पर चौकों-छक्कों की बारिश हो और वह भी ऐसी कि दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज भी देख दंग रह जाएं! कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Women’s Team) की दो खिलाड़ियों ने गजब की बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।
मैदान पर जैसे रन बरस रहे थे और विरोधी टीम के गेंदबाज सिर्फ तमाशबीन बनकर रह गए। उनकी यह पारी इतनी प्रभावशाली थी कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाज भी इसे देखकर पानी-पानी हो जाते।
चौकों-छक्कों से सजी विस्फोटक शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Women’s Team) के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आते ही मैदान में तूफान ला दिया। पहले छह ओवरों में ही गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी और चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी।
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Women’s Team) को बेथ मूनी और जॉर्जिया वोल ने तूफानी शुरुआत दिलाई। मूनी ने 42 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 75 रन बनाए। वहीं, जॉर्जिया ने 31 गेंदों पर 9 चौकों की बदौलत 50 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Women’s Team) के बल्लेबाजों की यह विस्फोटक पारी देखने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की धीमी पारियां किसी टेस्ट मैच की तरह लगने लगेंगी।
ओपनर्स के धमाल की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Women’s Team) ने केवल 13.3 ओवर में 2 विकेट पर 138 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। विरोधी टीम के गेंदबाजों के पास इस आक्रमण का कोई जवाब नहीं था, और वे केवल रन बहते हुए देख रहे थे।
न्यूजीलैंड की फीकी बल्लेबाजी
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Women’s Team) की गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन बनाए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी काफी धीमी रही।
अमेलिया केर ने 51 रन जरूर बनाए, लेकिन इसके लिए 46 गेंदें खेलीं, जबकि सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में 39 रन बनाए। धीमी बल्लेबाजी के कारण न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर नहीं बना सका, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
Australia Women’s Team का नया कीर्तिमान

इस मुकाबले ने महिला क्रिकेट के बढ़ते स्तर को फिर से साबित कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Women’s Team) की यह आक्रामकता दिखाती है कि महिला क्रिकेट अब किसी भी लिहाज से पीछे नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Women’s Team) के बल्लेबाजों यह पारी देखकर बाबर और रिजवान जैसे बल्लेबाजों को भी अपनी बल्लेबाजी की गति तेज करने की प्रेरणा लेनी चाहिए, वरना अगली बार उनकी तुलना और भी तीखी हो सकती है।