BBL 2023-24: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग 2023-24 में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। मेलबर्न स्टार्स ने इस मुकाबले को सात विकेटों से जीत लिया। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मेलबर्न ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रनों के स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 19 ओवर में ही इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। उनकी ओर से ब्यू वेब्सटर ने 66 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2023-24) का सबसे लंबा छक्का जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
BBL 2023-24 में लगा 108 मीटर का छक्का
एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2023-24) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। इस मैच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड की टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने ब्यू वेब्सटर के 48 बॉल पर 66 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 108 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा। दरअसल वह जब 32 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने यह कारनामा किया। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
A 108M six in the BBL.pic.twitter.com/cPyGTiNTOK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 31, 2023
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी
मेलबर्न स्टार्स ने दर्ज की शानदार जीत
एडिलेड ओवल के मैदान पर रविवार 31 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स का बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2023-24) में आमना-सामना हुआ। मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने क्रिस लिन के 42 गेंदों में 83 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की ओर से ब्यू वेब्सटर ने 63 तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने आखिर में 19 गेंदों में 55 रन ठोक अपनी टीम को एक ओवर पहले ही 7 विकेटों से जीत दिला दी।
केपटाउन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर