Australian Batsman Jake Fraser-Mcgurk Broke De Villiers' Record And Scored A Century In 29 Balls.

Jake Fraser McGurk : क्रिकेट में आयें दिन नए-नए रिकार्ड बनते है,जिनमे कुछ ऐसे रिकार्ड होते है,जिनका टूटना बहुत कठिन होता है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में चल रहे मार्श कप (Marsh Cup) के 7 वें मैच में तस्मानिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (TAS vs SA) आमने-सामने थे। इस मैच में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपने बल्ले से तूफ़ानी पारी खेलते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगा दिया। इससे पहले यह रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के नाम था। जिन्होंने मात्र 31 गेंदों में शतक लगा दिया। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने यह कारनामा कितने गेंदों में किया।

Jake Fraser-McGurk ने महज इतने गेंदों में जड़ा शतक

Jake Fraser-Mcgurk
Jake Fraser-Mcgurk

मार्श कप (Marsh Cup) में  तस्मानिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (TAS vs SA) के बीच चल रहे मुकाबलें में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने महज 29 गेंदों में शतक लगाकर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया। जैसा की हमने आपको पहले ही बात दिया की यह रिकार्ड पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के नाम था,जिन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2015 में 31 गेंदों में यह कारनामा किया था। लिस्ट-ए क्रिकेट में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है लेकिन ओडीआई  क्रिकेट में यह अभी भी एबी डिविलियर्स के नाम है।

यह भी पढ़े,,मारक्रम के पराक्रम के आगे फीकी पड़ी मेंडिस-असलंका की तूफानी पारी, दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से रौंदकर मारी बाजी

13 छक्के लगाकर बनाया तूफ़ानी शतक

Jake Fraser-Mcgurk
Jake Fraser-Mcgurk

मार्श कप (Marsh Cup) में खेले जा रहे मुकाबलें में तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 435 रन बनाकर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के सामने 436 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने शुरुआत से ही तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। फ्रेजर-मैकगर्क ने अपने इस पारी के दौरान 13 छक्के और 10 चौके लगाए।

इन्होंने अपनी पारी के दौरान महज 38 गेंदों का सामना किया और 125 रन बना दिए। जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) की शानदार पारी ने मैच देखने पहुंचे फैंस का दिन बना दिया और इन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में क्रिकेट जगत को अपने नाम की चर्चा करने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़े,सैफ अली खान से पहले इस चॉकलेटी एक्टर पर फिदा थीं करीना कपूर, करना चाहती थी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा की जानकर उड़ जाएंगे होश