ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बीते दिन ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (AUS vs SL) मुकाबला खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ कंगारू टीम का इस टूर्नामेंट में खाता खुल गया है। इस जीत के साथ अब वह अंक तालिका में 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस मैच के दौरान स्टेडियम में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। दरअसल स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शक गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाते हुए झूम रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने लगाए गणपति बप्पा मोरया के नारे
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें बीते दिन विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आमने-सामने थी। बता दें कि इससे पहले इन दोनों ही टीमों को अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों अंक तालिका में पहले दो अंक की तलाश में थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे दबदबे के साथ श्रीलंका को शिकस्त दे दी। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भारतीय दर्शकों के साथ मिलकर गणपति बप्पा मोरया के नारे लगा रहे थे। साथ ही वह उत्साह के साथ नाच भी रहे थे। देखते ही देखते यह वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
Australian fan chanting ‘Ganpati Bappa, Moriya’ at the Ekana Stadium.pic.twitter.com/vsRrfT92FF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2023
ऑस्ट्रेलिया को मिली टूर्नामेंट में पहली जीत
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीते दिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। इस मैच में सिक्का उछला और श्रीलंकाई टीम के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की पूरी पारी 43.3 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मिचेल मार्श ने 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने भी 58 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।