ऑस्ट्रेलिया टीम का लगा बड़ा झटका, डेविड वॉर्नर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, सदमे में फैंस

David Warner: पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में चुने जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner)  को टेस्ट क्रिकेट में फेयरवेल मिलने वाला है. ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत में वार्नर की भूमिका बहुत अहम थी. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान पहले ही कर दिया था. ऐसे में वार्नर अपने आखिरी टेस्ट सीरीज को बहुत यादगार बनाना चाहेंगे। वार्नर अपना आखिरी टेस्ट मैच अपने होम ग्राउंडर सिडनी में खेलेंगे।

David Warner के आखिरी होगा ये टेस्ट सीरीज

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner)  ने पिछले साल की शुरुआत में अपने घर सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद अपने 12 साल के टेस्ट करियर को समाप्त करने की इच्छा व्यक्त की थी। 2018 केप टाउन गेंद-छेड़छाड़ कांड में शामिल होने के लिए आलोचना का सामना करने के बावजूद उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाई। इन सब के बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत लंबे समय तक क्रिकेट खेला। वो अपने टेस्ट करियर को ऑस्ट्रेलिया के आधुनिक महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में समाप्त करेंगे। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू हेडन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.

वनडे खेलना रखेंगे जारी

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) ने रेड बॉल से सपने संन्यास की घोषणा पहले ही कर दी थी. लेकिन वार्नर व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने इस बात के संकेत वर्ल्ड कप के बाद दे दिया था. उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 109 टेस्ट मैचों में 44.43 की औसत से 8487 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 161 मैचों में 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 99 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 32.88 की औसत से 2894 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है.

यह भी पढ़ें: वनडे-टी20 से विराट कोहली का संन्यास लेना हुआ तय, विजय हज़ारे में 6 छक्के जड़ने वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगरकर ने किया टीम इंडिया के कप्तान का ऐलान, इस धुंरधर खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी