Posted inक्रिकेट

T20 World Cup : जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्यों पिया जूते में बीयर और किसने की थी इसकी शुरुआत, जानिए

T20 World Cup : जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्यों पिया जूते में बीयर और किसने की थी इसकी शुरुआत, जानिए

T20 World Cup : क्रिकेट हो या फिर कोई और खेल जब खिलाड़ी या टीम किसी खेल या टूर्नामेंट को जीतता है तो उसे उसी जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट करता है, जिस जोश और उत्साह के साथ वह मैदान पर खेलता है. कुछ ऐसा ही जश्न का नजारा रविवार 14 नवंबर को दुबई में भी देखने को मिला, जो आम तरह की मनाए जाने वाले जश्न से बिल्कुल अलग था. जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 को जितने के बाद मनाया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी 20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup : जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्यों पिया जूते में बीयर और किसने की थी इसकी शुरुआत, जानिए
आईसीसी द्वारा दुबई में खेला जा रहे टी 20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्व कप 2021 का खिताब को अपने नाम कर लिया. आपको बता दें कि यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इतिहास में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. हालांकि जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों द्वारा अजीब तरीके से मनाए गया जश्न काफी चर्चा में हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में ड्रेसिंग रूम में जूते से जाम का मजा लेते दिखे.

जूते में बीयर पीकर मनाया जश्न

T20 World Cup : जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्यों पिया जूते में बीयर और किसने की थी इसकी शुरुआत, जानिए
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा मनाए जा रहे अजीब तरह से जश्न का वीडियो आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में खिलाड़ी साफ देखा जा सकता है कि खिलाड़ी अपना जूता उतारते हैं और फिर उसमें बीयर डालकर उसे पीते हुए जीत का जश्न मनाते हैं. आपको बता दें कि वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस समेत ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी इस जश्न में शामिल होते दिखे.

F1 ड्राइवर डैनियल रिकियार्डो ने फेमस किया जश्न का तरीका

T20 World Cup : जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्यों पिया जूते में बीयर और किसने की थी इसकी शुरुआत, जानिए

हालांकि आपको बता दें कि यह इस तरह के जश्न का कोई पहला मौका नहीं है जब कोई खिलाड़ी ने जूते में शराब पिकर जीत का जश्न मनाया हो. जूते में शराब पीकर ऑस्ट्रेलिया के ही फॉर्मूला वन रेसर डैनियल रिकियार्डो ने फेमस किया है. अब टी 20 वर्ल्ड कप 2021 जितने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भी जूते से जाम पीकर डैनियल रिकियार्डो के तरह जश्न मनाने की परंपरा को आगे बढ़ा रही है.

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

T20 World Cup : जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्यों पिया जूते में बीयर और किसने की थी इसकी शुरुआत, जानिए

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल जंग दुबई में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना था. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 48 गेंदो में 85 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने शानदार 10 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, 173 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श रहे, जिन्होंने 50 गेंदो में नाबाद 77 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए.

देंखे वीडियो