Australians-Are-Afraid-Of-26-Year-Old-Player-Of-Team-India-Not-Rohit-Kohli-Pat-Cummins-Statement-Before-Border-Gavaskar-Trophy

Team India : टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त चल रही है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। वहीं सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट शृंखला इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इस दौरान के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी को लेकर चिंता जताई है, उनके अनुसार ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए समस्या बन सकता है।

Team India के इस खिलाड़ी से परेशान है ऑस्ट्रेलिया

Team India
Team India

22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए दोनों टीमों के फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) ने हाल के दिनों में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है। उनके अनुसार भारतीय खिलाड़ी के पास खेल संभालने की क्षमता है, ऐसे में उनका यह मानना है की ऑस्ट्रेलिया की टीम कोशिश करेगी उन्हे शांत रखा जाए।

यह भी पढ़ें: शराब की हालत में आलिया भट्ट खो बैठती हैं होश, करने लगती है ऐसी गंदी हरकतें, जानकर शर्म से लाल हो जाएंगे आप

पिछले दौरे पर मचाया था धमाल

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए धमाल मचाया था। इस शृंखला के अंतिम मैच ऋषभ ने 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इस सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाएं थे। इस दौरान 97 रनों की पारी इनकी सबसे बड़ी पारी रही थी।

टेस्ट फॉर्मेट में शानदार रहे है आंकड़े

Team India
Team India

टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आंकड़े लाजवाब रहे है। इन्होंने 34 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 58 पारियों में 44.79 की औसत से 2419 रन बनाएं है, इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी के बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकले है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जगह 1 साल बाद टेस्ट कप्तान होगा ये खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी

"