Australia'S Legendary Player Passes Away
Australia

Australia: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई है, जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले को भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से अपना नाम कर लिया था और अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके एक दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक दम तोड़ दिया है, जिसके चलते पूरे देश में शोक की लहर है।

इस दिग्गज की हुई मौत

Ian Redpath
Ian Redpath

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 1964 से लेकर 1976 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दिग्गज सलामी बल्लेबाज इयान रेडपाथ का निधन हो गया है। उन्होंने 83 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। इस खबर के सामने आते ही पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया। रेडपाथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में भी 97 रनों की यादगार पारी खेली थी। वे अपने शतक से महज 3 रन से चूक गए थे। वहीं, उन्होंने अपने करियर का अंतिम मैच 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित

क्रिकेट Australia ने किया सम्मानित

Ian Redpath
Ian Redpath

इयान रेडपाथ को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम का भी हिस्सा हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कंगारू टीम के लिए 66 टेस्ट मैचों में 43.45 की औसत से 4737 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 31 अर्धशतक भी शामिल हैं। इयान ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 5 वनडे मुकाबले भी खेले, लेकिन सफेद गेंद उन्हें ज्यादा रास नहीं आइए। 5 पारियों में उन्होंने केवल 46 रन बनाए।

डोमेस्टिक क्रिकेट में 14 हजार रन

Ian Redpath
Ian Redpath

स्वर्गीय इयान रेडपाथ ने डोमेस्टिक क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने विक्टोरिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 226 मुकाबलों की 391 पारियों में 41.99 की एवरेज से 14993 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 84 अर्धशस्तक भी निकले।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

"