Axar-Patel-Looked-Disappointed-After-The-Defeat-Against-Mumbai-Indians-Blamed-These-2-Players-For-The-Defeat

Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 में अबतक प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। लगातार शुरुआती चार मैचों में जीत दर्ज कर टीम ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। वहीं, रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अक्षर पटेल (Axar Patel) की अगुवाई वाली दिल्ली को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है। उस हार के बाद कप्तान निराश नजर आए हैं। तो आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस को मिली हार के बाद क्या बोले अक्षर पटेल….

घर में मिली हार के बाद निराश नजर आए Axar Patel

Axar Patel
Axar Patel

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को अपने होम ग्राउंड में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 में दिल्ली की यह पहली हार है, जिसके बाद कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) काफी निराश नजर आए है। इस हार के बार पोस्ट मैच के दौरान उन्होंने कहा कि, “हमने मैच जीत लिया था। मैच हमारे हाथ में था। मुझे लगता है कि मिडिल ऑर्डर से हमारे कुछ खराब शॉट और आसान आउट हुए। हम एक ओवर शेष रहते 12 रन से हार गए, फिर भी हम जीत सकते थे। ऐसा नहीं हो सकता कि आपके निचले क्रम के बल्लेबाज हमेशा लक्ष्य का पीछा करते हुए आपको बचाएं।”

यह भी पढ़ें: ‘मुझे अपने गेंदबाजों से…..’ जीत के बाद RCB के गेंदबाजों के मुरीद हुए रजत पाटीदार, कह गए बड़ी बात

इन 2 खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

Axar Patel
Axar Patel

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर ट्रिस्टन स्टब्स और जैक फ्रेजर मैकगर्क से तिलक वर्मा का कैच नहीं ड्रॉप होता तो शायद उनका का स्कोर कम होता। इसके अलावा उनका मानना है कि मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल के खराब शॉट चयन के कारण टीम के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो गया। अक्षर ने आगे कहा कि, “कुछ ऐसे दिन होते हैं जब आप गलत शॉट खेलते हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में बहुत ज़्यादा सोचने का कोई मतलब है। मुझे लगा कि 205 रन का लक्ष्य बढ़िया था क्योंकि यह अच्छी पिच थी और ओस भी आ रही थी। शायद अगर हमने बेहतर कैच पकड़े होते, तो हम उन्हें कम स्कोर पर रोक सकते थे।”

यह भी पढ़ें: रन आउट की हैट्रिक से मुंबई इंडियंस ने पलटी बाजी, दिल्ली कैपिटल्स को घर में घुसकर 12 रन से दी पटखनी