Akshar Patel Played A Brilliant Innings In Duleep Trophy
Axar Patel

Axar Patel: आज यानि गुरुवार से दिलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज हो गया है। बीसीसीआई इस घरेलू टूर्नामेंट के जारी सीजन को अलग अंदाज में आयोजित करवा रहा है, जिसमें इंडिया की 4 टीमें ए, बी, सी और डी हिस्सा ले रही हैं। इसी क्रम में रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया सी का सामना इंडिया डी से हो रहा है, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। इस मुकाबले में एक समय पर इंडिया डी मुश्किल हालातों में थी, लेकिन अक्षर पटेल ने संकटमोचक बन टीम की नैय्या पार लगा दी।

अक्षर पटेल ने खेली शानदार पारी

Axar Patel
Axar Patel

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनका यह निर्णय सही ही बैठा। इंडिया डी की शुरुआत बेहद खराब रही। 76 रन के स्कोर पर उनके 8 विकेट गिर चुके थे। मगर धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल से सूझ बुझ से बल्लेबाजी करते है टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया।

जहां अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहां अक्षर ने 118 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा टीम के टॉप रन स्कोरर सारांश जैन और अर्शदीप रहे, जिन्होंने 13 – 13 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची 

गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल

Axar Patel
Axar Patel

अक्षर पटेल की शानदार पारी की बदौलत इंडिया डी ने पहली पारी में 164 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी के बाद अक्षर ने गेंदबाजी में भी अच्छा कमाल दिखाया। उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 16 रन खर्च किए और 2 बड़े विकेट हासिल किए। अक्षर ने आर्यन जुयाल और रजत पाटीदार को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मैच की बात करें तो इंडिया सी ने दिन खत्म होने तक 91/4 रन बना लिए हैं। वे इंडिया डी से पहली पारी के आधार पर 73 रन पीछे हैं। बाबा इंद्रजीत 15*(44) और अभिषेक पोरेल 32*(55) रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

यह भी पढ़ें : टैक्स देने के मामले में विराट कोहली ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट से रोहित शर्मा का नाम गायब

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...