MS Dhoni: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 13वां मैच विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला गया। इस मुकाबले को दिल्ली ने 20 रनों ने अपने नाम किया। डीसी की इस सीजन की यह पहली जीत है। वहीं, चेन्नई को भी इस संस्करण में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा।
पीली जर्सी वाली टीम को भले ही हार झेलनी पड़ी, लेकिन उनके फैंस को ज्यादा बुरा नहीं लगा, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। इस मुकाबले में धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख बिग बॉस 17 फेम और अभिनेत्री आयशा खान (Ayesha Khan) भी क्लीन बोल्ड हो गयीं और उनका एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
माही की बल्लेबाजी देख क्लीन बोल्ड हुईं आयशा खान
विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मैदान पर उतरते ही शानदार शॉट खेलते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग से हार को करीब देख सीएसके के मायूस फैंस में अनोखी ऊर्जा भर दी, जिससे पूरा स्टेडियम ख़ुशी से झूम उठा। इसी दौरान मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंची आयशा खान (Ayesha Khan) भी धोनी की आतिशी पारी का जश्न मानती हुई नजर आई, जिसे कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। आयशा का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है, जिसमे वे ख़ुशी ने उछलती हुई नजर आ रही हैं। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।
She cheering for #MSDhoni 🥺💖#AyeshaKhan pic.twitter.com/sQDp3STXvg
— 🗿 (@Thekingofking47) March 31, 2024
यह भी पढ़ें : ‘डेढ़ साल से इंतज़ार…’ CSK का घमंड तोड़ने के बाद ऋषभ पंत ने दिया चौंकाने वाला बयान, पृथ्वी शॉ को लेकर भी कही बड़ी बात
सीएसके की हार नहीं टाल सके MS Dhoni
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मिले 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले ही ओवर में उनके कप्तान और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गए। इसके बाद रचिन रविंद्र भी तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। इन झटकों से सीएसके आखिर तक नहीं उबर पाई और उन्हें 20 रन से हाल झेलनी पड़ी।
हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आखिरी के कुछ ओवरों में आतिशी पारी खेलकर पीली जर्सी वाली टीम को जीत दिलाने की नाकाम कोशिश जरूर की। उन्होंने केवल 16 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 37* रन की नाबाद पारी खेली।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से बाहर करने की तैयारी कर चुका था मैनेजमेंट, लेकिन इस बड़ी वजह के चलते प्लान हआ फैल!