Ayush Mhatre, Who Joined Csk, Will Get This Much Salary In Ipl 2025

CSK : क्रिकेट की दुनिया में कभी-कभी किस्मत ऐसे पलटती है कि लोग हैरान रह जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ वैभव सूर्यवंशी के भाई के साथ, जिन्हें इस बार आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में जगह मिली है। जिसने बचपन से क्रिकेट के मैदान पर वैभव के साथ सपने देखे, अब वही आईपीएल (IPL) के बड़े मंच पर नजर आएगा।

इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई। हर कोई अब उस खिलाड़ी को पीली जर्सी में देखने को बेताब है।

CSK में शामिल हुआ वैभव का साथी

Csk

दरअसल, वैभव सूर्यवंशी, जो IPL 2025 में RR का हिस्सा हैं,और जिन्हें वो भाई कहते हैं, वो उनके बचपन के दोस्त आयुष म्हात्रे हैं। दोनों ने लोकल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया और क्रिकेट के मैदान पर घंटों पसीना बहाया। अब आयुष आईपीएल  में सीएसके (CSK) की जर्सी में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें-ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अब भी जारी है सितम, 500 हिंदू परिवारों ने छोड़ा अपना आशियाना

कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। भले ही उन्हें कोई मोटी रकम नहीं मिली, लेकिन टीम का हिस्सा बनना ही उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। आयुष को सीएसके (CSK) ने बेस प्राइस 30 लाख रु. में खरीदा है।

सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों की बौछार

आयुष के सीएसके (CSK) में चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। फैंस ने लिखा — “ऐसे दोस्त हों तो जिंदगी में कभी हार नहीं होती।” वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थक भी अब उन्हें येलो जर्सी में मैदान पर देखने को बेताब हैं।

अब तक लोकल टूर्नामेंट्स और गली क्रिकेट से खुद को साबित करने वाले आयुष के लिए आईपीएल एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। सीएसके (CSK) जैसी मजबूत टीम में शामिल होकर वह अपने खेल को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं।

बचपन के साथ आयुष और वैभव

आयुष और वैभव की दोस्ती ने हमेशा एक दूसरे को प्रेरित किया है। दोनों के लिए यह सिर्फ एक क्रिकेट यात्रा नहीं, बल्कि उनके रिश्ते की सफलता भी है। अब सीएसके (CSK) के साथ उनके इस नए सफर को फैंस के उत्साह का भी साथ मिलेगा।

यह भी पढ़ें-89 की पारी खेलकर भी करुण नायर के साथ हुआ बुरा, भगवान ना करें किसी दुश्मन के साथ भी हो ऐसा