Ayush-Mhatre-Will-Be-Out-Of-Csk

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को एक बड़ा झटका लग सकता है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीम के सबसे चमकते सितारे 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre), अगले सीजन CSK से बाहर होंगे। आयुष म्हात्रे ने महज 4 मैचों में खुद को लीग का अगला सुपरस्टार साबित कर दिया है, और अपने प्रदर्शन से किसी और फ्रैंचाइजी से बड़ा डील साइन करने के मूड में हैं, इस खबर से सीएसके के फैंस को करारा झटका लगा है। माना जा रहा है कि आयुष को खरीदने के लिए एक फ्रेंचाइजी तैयार है।

Ayush Mhatre ने RCB के खिलाफ खेली आतिशी पारी

Ayush Mhatre

17 वर्षीय आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने IPL 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 मैचों में 40.75 की औसत और 185.23 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। शनिवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

इस पारी में आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े। जब तक आयुष क्रीज़ पर थे, चेन्नई की जीत तय लग रही थी, लेकिन उनके आउट होते ही मुकाबला पलट गया और CSK को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-PBKS vs LSG Dream 11 Prediction: प्लेऑफ की दौड़ में फंसी दोनों टीमें, जानिए Dream11 के लिए परफेक्ट प्लेइंग XI

RCB भी रह गई दंग, दिखा सकती है बड़ा ऑफर

आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की इस पारी को देखकर RCB के खेमे में भी हलचल मच गई। सूत्रों की मानें तो आरसीबी उनके बल्लेबाजी स्टाइल से इतनी प्रभावित हुई है कि वो 2026 की नीलामी में आयुष को खरीदने के लिए बड़ा दांव खेल सकती है।

आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की आक्रामक बल्लेबाजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खेलने के अंदाज से मेल खाती है और फैंस भी उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों के साथ देखना पसंद करेंगे।

CSK छोड़ेंगे आयुष म्हात्रे?

इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए यह तय है कि चेन्नई सुपर किंग्स अगले साल मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। ऐसे में आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) भी टीम को छोड़कर RCB जैसी टीम ज्वाइन कर सकते हैं।

अगर आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने  चेन्नई सुपर किंग्स  का साथ छोड़कर नीलामी में गए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) समेत कई फ्रेंचाइज़ी करोड़ों की बोली लगाने को तैयार होंगी। अब देखना है कि आयुष अगले सीजन के लिए क्या फैसला लेते हैं।

यह भी पढ़ें-क्रिकेट जगत में आया भूचाल, IPL 2025 में हुआ 100 करोड़ का घोटाला, स्कैम में शामिल हैं दिग्गज नाम