Azam-Khan-Smashed-16-Runs-In-Just-3-Deliveries-In-Caribbean-Premier-League-2023-Watch-Video

World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच अगले महीने से कई गुना बढ़ने वाला है। 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत हो रही है। भारत इसकी मेजबानी करेगा। दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, नीदरलैंड इसमें भाग लेने वाली हैं। इनमें से कोई भी टीम विश्व कप खिताब को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हालांकि उससे पहले ही पाकिस्तान के दो दिग्गज खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई। आइए विस्तार से जानते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 से पहले दो पाकिस्तानी भिड़े

Pakistan Team
Pakistan Team

आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के आगाज में अब महज चंद दिन रह गए हैं। तमाम टीमें इसकी तैयारी में जुट गई हैं। अगले डेढ़-दो महीने शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा। विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का होगा। हालांकि उससे पूर्व पाकिस्तान टीम के दो बेहतरीन खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई। दरअसल हम बात कर रहे हैं कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) की जिसमें पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) ने पूर्व पाक पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की तीन गेंदों पर छक्का, चौका और फिर छक्का जड़ा दिया।

यह भी पढ़ें: ‘विराट-रोहित भी उसके आगे कुछ नहीं..’ गौतम गंभीर का जागा पाकिस्तान प्रेम, बाबर आजम की तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

कैरेबियन प्रीमियर लीग का धमाकेदार मुकाबला

Azam Khan Cpl 2023
Azam Khan Cpl 2023

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में बीते दिन गुयाना अमेजन वॉरियर्स और जमैका थल्लावास के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। टॉस जीता था जमैका की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना की टीम ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था। आजम खान ने 27 गेंदों पर 54 रन ठोके। जिसमें उन्होंने आमिर के एक ही ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का, चौका और छक्का लगाया। इसके जवाब में गुयाना की पूरी टीम केवल 101 रनों के स्कोर पर सिमट गई। गुयाना की टीम ने 81 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

यहां देखें वीडियो:

 

IPL 2024 में रोहित-कोहली और सैम करन से भी ज्यादा फीस लेगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 25 करोड़ तक लगने वाली हैं बोली