Video: क्रिकेट से संन्यास लेते हुए भावुक हुए Azhar Ali, साथी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड टीम ने तालियां बजाकर दी विदाई
VIDEO: क्रिकेट से संन्यास लेते हुए भावुक हुए Azhar Ali, साथी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड टीम ने तालियां बजाकर दी विदाई

VIDEO: क्रिकेट से संन्यास लेते हुए भावुक हुए Azhar Ali, साथी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड टीम ने तालियां बजाकर दी विदाई ∼

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच तीन मैचों की टेस्टी सीरीज खेली गई। जिसमें मेजबान टीम ने 8 विकेट से मेहमान टीम को हराते हुए 3-0 से सीरीज पर बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की इसी जीत के साथ पाक टीम अपनी ही जमी पर क्लीन स्वीप हो गई। वहीं, कराची में खेले गए इस मुकाबले में अजहर अली (Azhar Ali) कभी पाक जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में अजहर आखिरी बार पारी खेलने के लिए मैदान में उतरे थे। हालांकि दोनों पारियों में खेलने के बावजूद आखिरी मैच की पारी में वह बिना खाता खोले ही 4 गेंद पर 0 पर आउट हो गए। जिसके बाद वह पवेलियन लौटते हुए बेहद निराश दिखाई दिए। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Azhar Ali ने क्रिकेट से लिया संन्यास

दरअसल, किसी भी खिलाड़ी के लिए क्रिकेट से संन्यास लेना काफी भावुक पल होता है। ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अजहर अली (Azhar Ali) के साथ। इंग्लैड के साथ खेले इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अजहर अली (Azhar Ali) अब कभी मैदान पर पाक जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि वह इस दौरान किसी भी मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए।

मुकाबले की दूसरी पारी में अजहर इग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज जैक लीच की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो बैठे और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। नहीं, मैदान छोड़े हुए आखिरी समय में बेहद निराश आए और उनकी आंखें नम हो गई। हालांकि मैदान में मौजूद फैंस और साथी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के समय अजहर का परिवार भी स्टेडियम सपोर्ट करने के लिए पहुंचा।

अजहर  ने अपने क्रिकेट करियर में बनाए शानदार रिकॉर्ड

Video: क्रिकेट से संन्यास लेते हुए भावुक हुए Azhar Ali, साथी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड टीम ने तालियां बजाकर दी विदाई
Video: क्रिकेट से संन्यास लेते हुए भावुक हुए Azhar Ali, साथी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड टीम ने तालियां बजाकर दी विदाई
गौरतलब है कि 37 साल के अजहर अली (Azhar Ali) ने अपने टेस्ट मैच करियर में खेले गए 97 मुकाबलों में 42.26 की औसत से 7142 रन बनाए है। इसके साथ ही उन्होंने 19 टेस्ट शतक लगाए और इसमें उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक तिहरा शतक भी निकला।
जबकि पाकिस्तान खिलाड़ी ने 53 वनडे मैच में 1845 रन बनाए है, इस दौरान उन्होंने  3 शतक और 12 अर्धशत जड़े। वहीं, अब उनके टेस्ट करियर का अंत हो गया है। इस मौके पर अजहर बेहद ही भावुक हो गए। बहरहाल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...