Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जिस शैली के बल्लेबाज माने जाते हैं, अगर वह एक बार अपनी फार्म में आ जाएं, तो फिर वह अपने बल्ले से रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान की टीम जब चार मैचों की टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने पहुंची, तो इसके तीसरे मुकाबले में बाबर आजम ने रौद्र रूप धारण कर दिया और गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी.

बाबर ने इस मैच में तूफानी शतक लगाने का काम किया . उनके अंदर सूर्य कुमार यादव की झलक देखने को मिली, जिन्होंने मैदान के चारों ओर ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार पारी का ही नतीजा था कि पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में मजबूती हासिल की और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को टक्कर देने का काम किया.

Babar Azam: 49 गेंद पर ठोका शतक

Babar Azam

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुए तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बाबर आजम ने अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए कुल 59 गेंद में 122 रन बनाए. बाबर ने 49 गेंद में ही शतक लगा दिया था. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाए. बाबर ने 206.77 की स्ट्राइक रेट से साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों की कुटाई करने का काम किया.

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बाबर आजम (Babar Azam) ने जो किया, उनकी टीम के लिए काफी काम आए. बाबर से पहले मोहम्मद रिजवान ने टीम के लिए 73 रन की नाबाद पारी खेलकर पाकिस्तान को मुश्किल स्थिति में पहुंचाया. उसके बाद जो बाकी की कसर बच गई, वह बाबर आजम ने पूरी कर दी.

9 विकेट से जीता पाकिस्तान

Babar Azam

साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम ने तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाएं. इसके जवाब में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 205 रन बनाकर इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया.

आपको बता दे कि बाबर आजम ने जो 59 गेंद में 122 रन की तूफानी पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने अपनी टीम को हारने से बचा लिया. बाबर की तूफानी पारी के आगे साउथ अफ्रीका के लिजार्ड विलियम्स और तबरेज़ शम्सी जैसे गेंदबाज भी फ्लॉप होते नजर आए.

Read Also: 4,4,4,4,4… पाकिस्तान क्रिकेट का इकलौता सितारा, टेस्ट में जड़ा ऐतिहासिक 499 रन का चौहरा शतक, 500 ठोकने से 1 रन चुका