Babar Azam Angry Over Defeat From Sri Lanka, Gave Class To These Players

Babar Azam: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान कल (14 सितंबर 2023) देर रात को श्रीलंका और पाकिस्तान (PAK vs SL) के बीच सुपर 4 का दूसरा आखरी मैच खेला गया। सुपर 4 की अंक तालिका के हिसाब से देखें तो यह इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल ही था। इसमें से जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती। वही टीम 17 सितंबर को भारतीय टीम के साथ फाइनल मैच खेलती। कल के इस मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों ने जान फूंक दी। लेकिन आखिरी बॉल पर श्रीलंकाई टीम ने बाजी मारी और इस मैच को अपने नाम कर लिया। अब इस पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बेहद ही हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है।

आखरी बॉल पर मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने ही खिलाड़ियों को कोसना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी स्टेटमेंट में अपने कुछ खिलाड़ियों को टारगेट कर उनको ही इस हार का जिम्मेदार बताया। हालांकि मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया था। लेकिन इसके बावजूद भी उनका यह बयान वास्तव में बेहद ही बेतुका सा ही लगा। वास्तव में पाकिस्तान की हार के कई सारे कारण थे। जिसमें एक कारण बारिश को भी कहा जा सकता है। जिसके कारण से मैच 50-50 ओवर का पूरा नहीं हो सका और श्रीलंका की टीम को डीएलएस मेथड से 2 विकेट से जीत प्राप्त हुई।

हर के बाद कप्तान बाबर आजम का बयान

Babar Azam
Babar Azam

श्रीलंका की टीम से मिली 2 विकेट की पराजय के बाद पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और इस हार पर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि,

मैच के आखिर में हमने अपने तमाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को गेंदबाजी करवाने का निर्णय लिया था। इसलिए मैंने शाहीन अफरीदी से ही दूसरा आखिरी ओवर डालने का फैसला किया और फिर मैंने मैच के अंतिम ओवर के लिए जमान खान पर ही भरोसा दिखाया। श्रीलंका ने इस मैच में सही में अच्छा खेला, उन्होंने हमसे बढ़िया क्रिकेट खेला, इसी कारण वे जीते। हम अपनी बॉलिंग और फील्डिंग में बेहतर नहीं थे, जिसके कारण से हार गये।

अपने इसी बयान में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने हार का एक ओर अन्य प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि,

“बीच के ओवरों में हम बढ़िया बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे। वह साझेदारी (यानि कि मेंडिस और समरविक्रमा के बीच) हमें इस मैच में बहुत ही महंगी पड़ी। हम बॉलिंग में हमेशा अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, हम इसका अंत भी अच्छा कर रहे हैं, मगर हम बीच के तमाम ओवरों में विकेट नहीं ले रहे हैं।”

बताते चलें कि कल के इस मैच में वास्तव में पाकिस्तान की टीम अपनी ही कुछ गलतियों के कारण ही इस मैच हारी थीं। जिसको लेकर तमाम मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफर्म पर उसकी किरकिरी भी हो रही है।

पाकिस्तान की हार के कई कारण

Zaman Khan
Zaman Khan

श्रीलंका और पाकिस्तान (PAK vs SL) के मैच की बात करें तो कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बारिश के आसार वाले मैच में पहले बैटिंग करना किसी भी टीम के लिए सही निर्णय नहीं है। इसके बावजूद भी यह गलती कप्तान की तरफ से हुई। यह भी टीम की हार का एक प्रमुख कारण हो सकता है। जिसके चलते डीएलएस मेथड का ज्यादा फायदा श्रीलंका की टीम को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सस्ती शुरुआत की और 9 रन के स्कोर पर ही टीम का पहला विकेट गिर गया।

इसके बाद जब पारी को संभालने की जिम्मेदारी खुद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर आई, तो वह भी मात्र 29 रन बनाकर चलते बने। टीम की पारी को मोहम्मद रिजवान ने संभाला और नाबाद 86 रनों की शानदार इनिंग्स खेली। जिसके कारण टीम का स्कोर 252 रन पर जा पहुंचा। अब श्रीलंका की टीम को 42 ओवर में जीत के लिए 253 रन चाहिए थे। मैच के दौरान पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत ज्यादा साधारण रही। जबकि श्रीलंका की फील्डिंग बहुत कसी हुई देखने को मिली थी। इसके साथ ही मिडिल ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने झोली भर भरकर रन लुटाए।

वह भी एक प्रकार से हार का प्रमुख कारण हो सकता है। दूसरे आखरी ओवर में शाहीन अफरीदी ने मैच को एक बाद फिर से पाकिस्तानी खेमे की ओर मोड़ दिया था। अब आखरी ओवर में 8 रनों की जरूरत थी। स्ट्राइक पर मदुशन खड़े थे, जिन्होंने कई गेंदें डॉट निकाली। जिसके बाद ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने सेट बल्लेबाज चरिथ असलंका को स्ट्राइक देने के लिए खुद का विकेट गवां दिया। अब लास्ट 2 बॉल में लंका को 6 रन चाहिए थे। 5वीं बॉल पर एज लग कर स्लिप फील्डर और कीपर के बीच से चौका निकल गया, जहां फील्डर की गलती थी। आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर भी गेंदबाज जमान खान ने गलती की और मिस बॉलिंग कर दी जिसके कारण से श्रीलंका की टीम को दो विकेट से जीत प्राप्त हुई।

 

इसे भी पढ़ें:- गंदी हरकत की वजह से BCCI ने इस खिलाड़ी को 4 महीनों के लिए किया टीम इंडिया से बाहर, अब नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप 2023

VIDEO : श्रीलंका से मिली करीबी हार के बाद पाकिस्तान के खेमे में पसरा मातम, फूट-फूट कर रोई बाबर एंड कंपनी