Babar-Azam-Became-A-Problem-For-Pakistan

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के लिए यह समय किसी बुरे सपने से कम नहीं है। राष्ट्रीय टीम में उनकी कप्तानी छीने जाने के बाद अब घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें झटका लगा है। बाबर, जो इस समय पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट नेशनल टी20 कप में लाहौर रीजन ब्लूज टीम की ओर से खेल रहे हैं, उन्हें डेरा मुराद जमाली टीम के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली।

बाबर बाहर, लाहौर की आसान जीत!

इस मुकाबले में लाहौर ब्लूज ने पहले डेरा मुराद जमाली की टीम को सिर्फ 100 रनों पर रोका और फिर लक्ष्य 14 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बाबर आजम (Babar Azam) को टीम से बाहर रखने का यह फैसला कितना सही था, इसका अंदाजा इस जीत से लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-रद्द हुआ KKR vs RCB का मैच! BCCI ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

Babar Azam के प्रदर्शन पर उठ रहे सवाल

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) लंबे समय से अपने प्रदर्शन और कप्तानी को लेकर आलोचनाओं के घेरे में रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें सभी फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया था, जिसके बाद उनके करियर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।

उम्मीद थी कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर बाबर आजम (Babar Azam) फॉर्म में वापसी करेंगे, लेकिन नेशनल टी20 कप में उनकी टीम ने ही उन्हें बाहर कर दिया। हालांकि उन्हें टीम के पहले मैच में जगह मिली थी, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

आखिर क्यों किया गया बाहर?

बाबर आजम (Babar Azam) को टीम से बाहर करने के पीछे का कारण उनके हालिया प्रदर्शन को माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं, जिससे टीम मैनेजमेंट ने नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया।

इस घटनाक्रम ने बाबर आजम (Babar Azam) के करियर पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पहले पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हटाया जाना और अब घरेलू क्रिकेट में भी प्लेइंग XI से बाहर किया जाना दिखाता है कि उनके लिए हालात कठिन होते जा रहे हैं।

बाबर आजम (Babar Azam) के पास अब भी मौका है कि वह अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दें। अगर वह आगामी मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो यह पाकिस्तानी क्रिकेट में उनकी वापसी का रास्ता खोल सकता है। लेकिन फिलहाल, हालात उनके पक्ष में नहीं दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें-IPL से पहले खेल जगत में पसरा मातम, ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ी की हुई मौत