Babar-Azam-Break-Record-Of-Virat-Most-Run-T-20

Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ना सिर्फ टेस्ट और वनडे के बल्कि टी-20 इंटरनेशनल के भी बेताज बादशाह हैं। उन्होंने इस फोर्मेट में भी धुआंधार पारी खेलते हुए कईं रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने ना सिर्फ विराट कोहली बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा हुआ है। ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक ऐसी पारी खेली है जिससे उन्होंने एक बार फिर विराट को पीछे छोड़ दिया है और इस रिकॉर्ड की बराबरी अब विराट कभी कर भी नहीं पाएंगे।

Babar Azam ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

Babar Azam

दरअसल बाबर (Babar Azam) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफी शानदार 41 रनों की पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अगर उनकी फॉर्म ऐसी ही रहती है तो वह जल्द ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। बता दें बाबर ने रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में 41 रनों की पारी के दौरान बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी

Babar Azam

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले स्थान पर काबिज हैं। भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप जीतने के बाद इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर आजम (Babar Azam) ने यह खास उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हासिल की। ​​तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

बाबर के बाद रोहित शर्मा पहले स्थान पर काबिज

Babar Azam

पिछले मैच में बाबर आजम ने 41 रनों की पारी खेली और विराट कोहली को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। बाबर आजम (Babar Azam) के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 4192 रन हैं जबकि विराट कोहली के 4188 रन हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 4231 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं।

बाबर आजम रोहित शर्मा से 39 रन पीछे हैं। हिटमैन ने यह रन 159 मैचों में बनाए हैं। ऐसे में अगर वह यह कारनामा करने में सफल हो जाता है तो वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं।

रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने का भी है मौका

Babar Azam

दूसरे नंबर पर बाबर आजम (Babar Azam) हैं, उन्होंने अब तक 126 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 125 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 4188 रन बनाए हैं। उन्होंने शतक तो नहीं लगाया है, लेकिन उन्होंने 28 अर्धशतक लगाए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। जिसका मतलब है कि अब इन दोनों बल्लेबाजों के रन नहीं बढ़ेंगे। ऐसे में बाबर आजम (Babar Azam) के पास विराट की तरह रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर नंबर वन पर पहुंचने का बड़ा मौका है।

यह भी पढ़ें : Board Exams : बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेट हुई घोषित, एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल

"