Babar Azam : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला लीग स्टेज में हो चुका है। लीग स्टेज के दौरान खेला गया भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया था,जिससे फैंस पूरी तरह से निराश हो गए थे। अब एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज में एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। जो 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मुकाबले से पहले बड़ा बयान दे दिया है। टीम इंडिया (Team India) से मुकाबले के पहले बाबर आजम द्वारा दिया गया, यह बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाबर आजम ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम इंडिया (Team India) से मुकाबले से पहले बड़ा बयान दे दिया है,उनका यह बयान इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बाबर आजम ने कहा की, वह टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मुकाबलें में अपना 100 प्रतिशत देंगे। बाबर आजम के इस बयान के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम टीम इंडिया को हराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन शुरुआत भी की पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में जहां नेपाल को 238 रनों के भारी अंतर से हराया,वहीं टीम इंडिया को भी 266 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। साथ ही सुपर-4 के अपने पहले मुकाबलें में बांग्लादेश को भी आसानी से हरा दिया, ऐसे में टीम इंडिया को सुपर-4 में पाकिस्तान को हराना आसान नही रहने वाला है।
बारिश से अनिर्णित रहा था पहला मैच
टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश के कारण अनिर्णित रहा था। यह मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नही रही और टीम ने अपने 4 विकेट जल्दी गवां दिए,जिसके बाद ईशान किशन 82 और हार्दिक पंड्या 87 की पारियों ने टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया।
उसके बाद टीम इंडिया के पारी के अंतिम ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छा कमबैक किया और टीम इंडिया को 48.5 ओवर में 266 रन के स्कोर पर ही समेट दिया। उसके बाद लगातार हो रही बारिश के चलते मैच की दूसरी पारी नहीं हो सकी,जिसके कारण मैच का परिणाम नहीं आ पाया। अब 10 सितंबर को दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी।