Babar-Azam-Get-Angary-On-Mohammad-Nawaz-After-The-Match-Video-Went-Viral-On-Social-Media

Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान को एक और हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से करारी शिक्सत दी। केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) की गेंद पर चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, मैच के बाद बाबर आजम गुस्से में दिखाई दिए । बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह साथी खिलाड़ी पर गुस्से में चिल्लाते हुए दिखाई दिए।

Babar Azam ने मोहम्मद नवाज को दी गालियां

Babar Azam

दरअसल, मैच अपने रोमांचक मोड़ पर था. पाकिस्तान को जीत के लिए बस एक विकेट चाहिए थे और साउथ अफ्रीका को 18 गेंदों में 5 रन चाहिए थे. बाबर ने नवाज को 48वां ओवर डालने के लिए बुलाया। नवाज की पहली बॉल पर तबरेज़ शम्सी ने सिंगल लेकर स्ट्राइक केशव महाराज को दिया। लेकिन महाराज ने नवाज की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. जिसके बाद कप्तान बाबर नवाज पर गुस्सा हो गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाबर गुस्से में नवाज को गाली देते नजर आ रहे हैं. अब बाबर का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान के लिए सेमीफइनल का दरवाजा हुआ बंद

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान के लिए अब सेमीफइनल के दरवाजे अब लगभग बंद हो गए हैं. कप्तान बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पाकिस्तान ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में अगर पाकिस्तान अपने बाकी बचे सभी मैच जीत भी जाए तो भी उसका सेमीफाइनल में जाना तय नहीं है. अगर पाकिस्तान यहां से अपने सभी मैच जीत जाता है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे जो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी नहीं होंगे. ऐसे में पाकिस्तान अब किसी चमत्कार की ही उम्मीद कर सकता है.

यह भी पढ़ें: “यह टीम बहुत अच्छी है..” वर्ल्ड कप 2023 में एमएस धोनी ने भारत की जीत की पक्की, टीम इंडिया के लिए दिया ऐसा बयान 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल, यहां जानिए टीम रैंकिंग, नेट रन रेट की पूरी जानकारी

"