Babar-Azam-Gets-Marriage-Proposal-During-Live-Match-Video-Went-Viral

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) आधुनिक दौरे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके चाहने वाले पाकिस्तान समेत पूरे विश्व हैं। बाबर अभी श्रीलंका (Sri Lanka) में जारी लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेल रहे हैं, जहां वे काफी जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे हैं। हालांकि, इस समय बाबर आज़म अपने प्रदर्शन के अलावा किसी और चीज के लिए सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, एलपीएल के मैच के दौरान एक बेहद ही खास व्यक्ति ने ‘आई लव यू’ बोलते हुए बाहर आज़म को शादी का प्रस्ताव दिया है।

रमीज राजा ने बाबर आज़म को कहा ‘आई लव यू’

Video: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन
Ramiz Raja

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने सोमवार को कोलम्बो स्ट्राइकर्स और गॉल टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए बाबर आज़म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बाबर बेहद ही शांत स्वभाव के हैं और उनके अंदर क्लास है। रमीज इतने में ही नहीं रुके वे दिग्गज बल्लेबाज की तारीफ करते करते भावनाओं में बह गए और शादी का प्रस्ताव तक दे बैठे। उन्होंने कहा, “मैं उनसे (बाबर से) बहुत प्यार करता हूं और उनसे ही शादी करना चाहता हूं।

हालांकि, रमीज से यह बात मजाक में कही, लेकिन इसके लिए फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बात दें कि पीसीबी चीफ रहते हुए उन्होंने बाबर आज़म की कप्तानी का काफी समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने इस खिलाड़ी का करियर किया खत्म, अब 23 साल की उम्र में तीनों फॉर्मेट से लेना पड़ेगा संन्यास

LPL में जमकर गरज रहा है बाबर आज़म का बल्ला

Video: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन
Babar Azam

कोलम्बो स्ट्राइकर्स की तरफ से खेले हुए बाबर का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। सोमवार को उन्होंने गॉल टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक जमाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने महज 59 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से तूफानी अंदाज़ में 104 रन की पारी खेली।

28 साल के बाबर आज़म लंका प्रीमियर लीग 2023 के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 4 मुकाबलों में 52.75 की जबरदस्त औसत से 211 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से रोहित-कोहली-हार्दिक समेत जडेजा की छुट्टी, केएल राहुल बने कप्तान, इन 10 खिलाड़ियों को मौका

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...