Babar Azam Got Angry After Losing The Match Against Team India, Blamed These Players For The Defeat

Babar Azam : एशिया कप 2023  सुपर 4 में टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत हुई,बारिश की वजह से मुकाबला 2 दिन तक चला। इस मुकाबलें में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों के भारी अंतर से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुँचने के लिए अपनी दावदारी पेश की है। इसी बीच शर्मनाक हार झेलने के बाद जब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम  (Babar Azam) पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करने के लिए आए तो उन्होंने हार का बहाना बनाया और मौसम को जिम्मेदार ठहराया। इसके अतिरिक्त भी बाबर आजम ने हार के कई बड़े कारण बताए,जिसके बारें में हम आपको आगे बताने वाले है।

बाबर आजम ने बनाया हार का बहाना

 Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम  (Babar Azam) ने टीम इंडिया (Team India) से हुए मुकाबलें में शर्मनाक हार के बाद मौसम को सबसे बड़ा करन बताया,उसके बाद बाबर आजम ने पाकिस्तानी टीम की टीम इंडिया से हुई 228 रनों की शर्मनाक हार के कई बड़े कारणों के बारें में बताया,बाबर आजम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए कहा की,

“मौसम हमारे हाथ में नहीं था लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों के लिए योजना बनाई थी और उन्होंने पारी की अच्छी शुरुआत की और उनके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया।

बुमराह और सिराज ने पारी के पहले 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और गेंद को दोनों तरफ घुमाया, लेकिन हमारे बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे  हमे अच्छी पार्ट्नर्शिप की जरूरत थी  जिसे हम नहीं बना सके।”

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी होगी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI, 5 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर, समेत 3 गेंदबाजों को मिला मौका

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी बड़ी शिकस्त

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 राउन्ड में जब टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAk) की भिड़ंत हुई,तो हर तरफ पाकिस्तान को मैच का फेवरेट बताया जा रहा था लेकिन रिजर्व डे तक चले इस मुकाबलें में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर सबकी बोलती बंद कर दी। टीम इंडिया ने इस पूरे मुकाबलें के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को कहीं टिकने ही नही दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली 122 रन नाबाद और केएल राहुल 111 रन नाबाद की बड़ी पारियों की मदद से 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए। जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव के 5 विकेट की मदद से पाकिस्तान को महज 32 ओवर में 128 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया की इस जीत के बाद टीम इंडिया के फैंस सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स बनाकर वायरल कर रहे है।

यह भी पढ़े,,“35 का हो गया हूं इसीलिए…”, पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर विराट कोहली ने फैंस को दिया झटका, संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...