Babar Azam : बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं, जिनके बल्ले से कब और किस परिस्थिति में तूफानी पारी निकले ये कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन इस खिलाड़ी ने जरूरत पड़ने पर हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया है. आज हम बाबर आजम (Babar Azam) के ऐसे ही एक तूफानी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जब उन्होंने दोहरे शतक से अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने का काम किया.
इस मैच में बाबर आजम ने विरोधी गेंदबाजों के जमकर छक्के छुड़ाएं और एक से बढ़कर एक ऐसी तूफानी शॉट लगाए जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.
Babar Azam का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा
हम बाबर आजम की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने साल 2014 में कैद ए आजम ट्रॉफी सिल्वर लीग के दौरान खेला जिन्होंने अपनी पारी से अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को भी अपने आगे नतमस्तक कर दिया। इस मुकाबले में बाबर आजम ने जब स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के लिए पहली इनिंग में उतरने का काम किया तो वह मात्र दो रन बनाकर चलते बने, जिससे विरोधी गेंदबाजों ने उन्हें हल्के में ले लिया लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि दूसरे इनिंग में यह खिलाड़ी इस कदर तूफान बनके आएगा कि उनके सामने बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी हवा में उड़ जाएंगे.
जब स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के लिए दूसरे इनिंग में बाबर आजम (Babar Azam) बल्लेबाजी करने आए तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने गेंदबाजों पर अपना सारा का सारा गुस्सा उतार दिया और हर दूसरी गेंद पर उन्हें चौके- छक्के लगाते हुए देखा गया. बाबर ने अपनी इस पारी से यह साबित कर दिया कि उनके बल्ले में आज भी वह ताकत मौजूद है जिससे वह बड़ी-बड़ी पारी खेल कर अच्छे-अच्छे रिकॉर्ड को तोड़ने का काम कर सकते हैं.
खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी
साल 2014 में खेले गए कैद ए आजम ट्रॉफी में हबीब बैंक लिमिटेड के खिलाफ टॉस जीत कर स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने पहली पारी में 162 और फिर 527 रन बनाने का काम किया जिसके जवाब में हबीब बैंक ने 356 और 211 रन का स्कोर बनाया, जहां यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की तूफानी पारी की अगर बात करें तो दूसरे इनिंग में अपनी टीम के लिए 435 गेंद पर बाबर ने 266 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
अपने इस पारी के दौरान बाबर ने 29 चौके और पांच छक्के लगाए जिन्होंने 61.14 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धज्जिया उड़ा दी. बाबर आजम की इस तूफानी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया, जिन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में इतनी बड़ी पारी खेल कर न केवल टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला बल्कि हार से भी बचाया जिस कारण यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.