Shahid Afridi
Shahid Afridi

Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान (Pakistan) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्हें ग्रुप स्टेज में पहले यूएसए और फिर भारत से हार झेलनी पड़ी। बाबर एंड कम्पनी ने कनाडा के खिलाफ तीसरा मैच जीत लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हरी जर्सी वाली टीम के इस घटिया प्रदर्शन की उनके देश में काफी आलोचना हो रही है। लगभग हर पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट टीम की आलोचना कर रहा है। मगर इसी बीच शाहिद अफरीदी ने बाबर आज़म (Babar Azam) को लेकर अपने बयान से खलबली मचा दी है।

शाहिद अफरीदी ने की Babar Azam की आलोचना

Shahid Afridi
Shahid Afridi

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बाबर आज़म (Babar Azam) को दोबारा कप्तान बनने पर जमकर फटकार लगाई है। उनका कहना है कि बाबर को नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का समर्थन करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। शाहिद ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने दिल की सारी भड़ास निकला दी है। आपको याद दिला दें कि भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आज़म (Babar Azam) ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी थी।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए शुभमन गिल ने छोड़ा क्रिकेट! अब करेंगे ये काम, खोला अपना बिजनेस

क्या बोले शाहिद अफरीदी?

Babar Azam
Babar Azam

47 साल के शाहिद अफरीदी ने बाबर आज़म को लताड़ लगाते हुए कहा,

“बाबर आजम (Babar Azam) को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का समर्थन करना चाहिए था, जब उन्हें हटाया जा रहा था और फिर उन्हें फिर से शामिल किया जा रहा था। इससे उनकी इज्जत बढ़ती और एक उदाहरण सेट होता। बाबर को कहना चाहिए, ”नहीं अगर आपने उसे (शाहीन) कप्तान बनाया है, तो हम उनकी कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि शाहीन लंबे समय से मेरे साथ खेल रहे हैं। अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है और चयन समिति ने उन्हें कप्तान बनाया है, तो हां मैं उनका समर्थन करूंगा और उनकी कप्तानी में खेलूंगा।’ बाबर को यही रुख अपनाना चाहिए था।”

पिछले दिनों हुई थी उठापटक

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पिछले साल अक्टूबर – नवंबर में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वे लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते बाबर आज़म (Babar Azam) से कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। इसके बाद दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का नया वाइट बॉल कप्तान बना दिया गया। मगर यह ज्यादा नहीं चला। महज 2 सीरीज के बाद शाहीन को हटाकर एक बार फिर बाबर आज़म को टीम की कमान सौंप दी गई।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को लगा दोहरा झटका, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी लेंगे संन्यास!

"