Babar Azam Has Fallen In Love With Pakistan'S 'Alia Bhatt', Has Been Dating Her For Years
Babar Azam has fallen in love with Pakistan's 'Alia Bhatt', has been dating her for years

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों अपने करियर के सबसे खराब दौर का सामना कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया था और अब उन्हें टेस्ट टीम से भी बाहर निकाल दिया गया है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही बाबर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते है।

वो ऑफिशियली किसी के साथ रिश्ते में नहीं हैं, लेकिन उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड की खूबसूरती की चर्चा सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि हर जगह होती है। भारत में भी उनकी खूब फैन फॉलोइंग हैं। इस हसीना को पाकिस्तान की आलिया भट्ट भी कहा जाता है।

मशहूर एक्ट्रेस को डेट कर रहे Babar Azam

पाकिस्तान की 'आलिया भट्ट' को दिल दें चुके हैं बाबर आजम, सालों से कर रहे है डेट, दिलों जान से करते हैं मोहब्बत 
Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) का नाम पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काफी चर्चा में रहा। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कभी कुछ नहीं कहा। बाबर और हानिया दोनों ही इंटरव्यू और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे की जमकर तारीफ करते नजर आ चुके है। वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान बाबर से पूछा गया था कि वह किस एक्ट्रेस के साथ फिल्म करना चाहेंगे तो इस पर उन्होंने तुरंत हानिया का नाम लिया था।

वहीं, हानिया ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बाबर को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया था। तभी से इनके रिश्ते की अफवाहों को हवा मिल गई। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में ये दोनों ही बेहतर जान सकते हैं।

कौन है हानिया आमिर

पाकिस्तान की 'आलिया भट्ट' को दिल दें चुके हैं बाबर आजम, सालों से कर रहे है डेट, दिलों जान से करते हैं मोहब्बत 
Babar Azam

हानिया आमिर का जन्म 1997 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था। उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था। जब वो कॉलेज में थीं, तभी उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जानम के लिए ऑडिशन दिया था। फिर उन्होंने 19 साल की उम्र में इसी फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें बड़ी पहचान सीरीज तितली से मिली थी, जिसमें उन्होंने एक बेवफा महिला की भूमिका निभाई थी। फिर उन्हें ‘फिर वही मोहब्बत’ और ‘विसाल’ जैसे शो में भी देखा गया।

उन्होंने ‘जबकि ना मालूम’, ‘अफराद 2’ और ‘परवाज’ जैसी हिट फिल्में भी दी हैं। हालांकि, उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट टीवी शो ‘मेरे हमसफर’ से आया, जिसनें उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई। ये शो पाकिस्तान में टीआरपी के मामले में टाॅप पर रहा था।

टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी हैं निठल्ले, प्रैक्टिस मैच छोड़ होटल में फरमाते हैं आराम, फ्री में ले रहे हैं सैलरी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...