Babar-Azam-Is-Upset-With-The-Defeat-In-The-Asia-Cup-Makes-Serious-Allegations-Against-Haris-Rauf

Haris Rauf: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल तेज़ हो गई है। सोशल मीडिया पर यह दावा फैल रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) पर गंभीर आरोप लगाए है। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…

बाबर आजम ने Haris Rauf पर लगाए गंभीर आरोप

Haris Rauf
Haris Raufu

 

यह भी पढ़ें: BCCI ने एशिया कप की जीत की खुशी में टीम इंडिया को दिए 21 करोड़, जानिए किस खिलाड़ी की झोली में कितने आएंगे?

आईसीसी ने दी थी चेतावनी

हालांकि, इन दावों की किसी बड़े मीडिया स्रोत या आधिकारिक बयान से पुष्टि नहीं हुई है। ज़्यादातर क्रिकेट वेबसाइटों ने सिर्फ़ यह रिपोर्ट किया है कि भारत के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ (Haris Rauf) और साहिबज़ादा फ़रहान ने भड़काऊ इशारे किए थे। इस पर BCCI ने ICC को शिकायत दी, जिसके बाद रऊफ की मैच फीस का 30% काटा गया और फ़रहान को चेतावनी दी गई। हालांकि बाबर आजम का ट्वीट कितना सच है ये नहीं कहा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इसे फेक करार दिया गया है।

लोग कर रहे रिएक्ट

पाकिस्तान की हार के बाद पूरे देश में ग़ुस्सा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर फैंस ने खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की और साजिश की थ्योरियाँ भी गढ़ीं। कई यूज़र्स ने आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ कुछ खिलाड़ी जानबूझकर खराब खेलते हैं। इसी माहौल में बाबर आज़म और हारिस रऊफ (Haris Rauf) के बीच मनमुटाव की ख़बरें भी आग की तरह फैल गईं।

क्रिकेट जानकारों का कहना है कि हार और मैदान पर तनाव के बीच अफ़वाहें ज़्यादा फैलती हैं। बाबर और रऊफ दोनों ही पाकिस्तान टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उनके बीच दरार जैसी बातें हक़ीक़त से ज़्यादा सोशल मीडिया का शोर लगती हैं।

यह भी पढ़ें: अब मोहसिन नकवी की खैर नहीं! BCCI पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ट्रॉफी और मेडल नहीं देने पर उठाएगा बड़ा कदम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...