Babar Azam: पाकिस्तान की टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को केपटाउन में खेला गया। जहां पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला जमकर चला। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा। आजम ने वनडे में 411 दिन बाद अर्धशतक जड़ा है। बाबर (Babar Azam) ने 95 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए।
Babar Azam के बल्ले से निकला अर्धशतक
बाबर आजम (Babar Azam) ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर वनडे में अर्धशतक का अपना लंबा इंतजार खत्म किया। बाबर लंबे समय से वनडे में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने मार्को जॉनसन के खिलाफ विराट कोहली के अंदाज में खूबसूरत कवर ड्राइव खेला। यह 21 वनडे पारियों के बाद उनका 50+ स्कोर है । उन्होंने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। हालांकि, 33वें ओवर में बाबर को एंडिले फेहलुकवे ने लूज बॉल पर आउट कर दिया। 3 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे चल रहा है। पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था।
टीम के लिए लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने इस अर्धशतक के साथ इतिहास भी रच दिया है। वह पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ की बराबरी कर ली है। यूसुफ ने 1998 से 2010 के बीच पाकिस्तान के लिए कुल 374 मैचों में हिस्सा लिया। इस बीच उनके बल्ले से तीनों फॉर्मेट में 426 पारियों में 95 अर्धशतक निकले। वहीं अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 73 रन बनाते हुए बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 95 अर्धशतक लगाने का चमत्कारी आंकड़ा छू लिया है।
ऐसा है बाबर का ODI करियर
बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 2015 में खेला था। तब से लेकर अब तक वह ग्रीन टीम के लिए 305 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। इस दौरान 340 पारियों में उनके बल्ले से 95 अर्धशतक निकले हैं। इस बीच 340 पारियों में 46.92 की औसत से उनके बल्ले से 14125 रन निकले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके (Babar Azam) नाम 31 शतक और 95 अर्धशतक दर्ज हैं। यहां उन्होंने अब तक कुल 1450 चौके और 157 छक्के लगाए हैं।
यह भी पढ़ें : अंतिम 2 टेस्ट मैच में इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, फ्लॉप होते ही बन जाएगा फेयरवेल मैच