Babar Azam
Babar Azam

Babar Azam: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की उनके ही देश में जमकर आलोचना हो रही है। फैंस खिलाड़ियों की खूब बुराई कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान की संसद में भी यह मामला उठा और कप्तान कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) का जमकर मजाक उड़ाया गया। देश के एक दिग्गज नेता ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की और बाबर को ट्रोल किया। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें : फैंस को मिली बुरी खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, सामने आई बड़ी वजह

Babar Azam का उड़ाया गया मजाक

Babar Azam
Babar Azam

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तान संसद के सदस्य अब्दुल कादिर पटेल ने विधानसभा सत्र के दौरान पाकिस्तानी टीम के हालिया प्रदर्शन का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा,

“सर, ये पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को क्या हुआ है? ये अमेरिका से भी हार गए। ये इंडिया से भी हार गए। अब बाबर आजम (Babar Azam) को एक सीनियर क्रिकेटर से सीखना चाहिए कि हारने के बाद कैसे एक जलसा आयोजित करना है, जहां वे कागजात दिखाएं और सभी को बताएं कि उनके खिलाफ साजिश चल रही है।”

बेहद खराब रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान ग्रुप ए में था, जिसमें उनके साथ भारत, यूएसए, आयरलैंड और कनाडा भी था। पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत के खिलाफ भी उन्हें पांच रन से हार झेलनी पड़ी। इन दो हार के साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम सुपर 8 चरण में पहुंचने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद फिक्सिंग में फंसे बाबर आजम, गुस्से से बौखलाए PCB ने लिया सख्त एक्शन 

"