Babar-Azam-Partner-Player-May-Get-Banned-By-Pcb-Before-T20-World-Cup-2024

Babar Azam: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल एक और बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इसी साल जून महीने में खेला जाना है. लेकिन इस वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथी खिलाड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Babar Azam के इस खिलाड़ी के खिलाफ PCB ले सकती है एक्शन

Pakistan Cricket Team

दरअसल, पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के टीम साथी खिलाड़ी अबरार अहमद (Abrar Ahmed) से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(Pakistan Cricket Board) खुश नहीं है. बोर्ड के मेडिकल पैनल ने पाकिस्तान टीम के डॉक्टर, फिजियो और ट्रेनर से सलाह लेने के बाद पीसीबी अध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें पिछले साल भारत में विश्व कप से पहले शुरू हुई रेहाबिलिएशन प्रोसेस में अबरार द्वारा दिखाई गई लापरवाही को उजागर किया गया था। सूत्रों के मुताबिक पीसीबी अबरार को उनकी लापरवाही के लिए सजा दे सकती है, जिसका खामियाजा पाकिस्तान टीम को भुगतना पड़ सकता है.

IPL 2024 के बाद अपनी टीम को छोड़ेंगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस का ये दिग्गज शामिल

पाकिस्तान को मिली करारी हार

Pakistan Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में बाबर आजम (Babar Azam) शान मसूद (Shan Masood) की कप्तानी में खेल रहे थे. इन तीनों मैचों को जीतकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल पर नंबर एक पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़कर 56.25 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया(Team India)  की बात करें तो टीम इंडिया 54.16 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है.

यह भी पढ़ें: करीब 400 दिन बाद टी20 फॉर्मेट में हुई रोहित शर्मा की वापसी, तो अफगानिस्तान से विराट कोहली की हुई छुट्टी

"