Babar-Azam-Played-An-Innings-Of-266-Runs

Babar Azam : भारत-पाक के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव जहां हर दिन नई सुर्खियां बना रहा है, वहीं बाबर आज़म (Babar Azam) ने क्रिकेट के मैदान से एक अलग ही कहानी लिख दी। उनकी 266 रन की धमाकेदार पारी ने यह दिखा दिया कि खेल हमेशा सरहदों से बड़ा होता है। इस इनिंग में उन्होंने अपने शांत स्वभाव और दमदार स्किल्स के जरिए सिर्फ रन नहीं बनाए, बल्कि क्रिकेट के जरिए एक सकारात्मक संदेश भी दिया कि टकराव के दौर में भी क्लास और प्रतिभा चमक सकती है।

बाबर आज़म (Babar Azam) ने मैदान के हर कोने में शॉट्स बिखेरे और 29 चौकों के साथ 5 शानदार छक्के लगाए। बाबर आज़म की यह पारी ना सिर्फ टीम के लिए संजीवनी बनी, बल्कि उनके करियर के सुनहरे पन्नों में भी दर्ज हो गई।

मैच की पहली पारी में Babar Azam हुए फ्लॉप

Babar Azam

दरअसल, यह मुकाबला क्वैद-ए-आज़म ट्रॉफी सिल्वर लीग के फाइनल का था, जो 3 दिसंबर से 7 दिसबंर 2014 तक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और हबीब बैंक लिमिटेड के बीच खेला गया। बाबर आज़म (Babar Azam)  स्टेट बैंक की ओर से खेल रहे थे।

मैच की शुरुआत बाबर आज़म (Babar Azam) लिए खराब रही,पहली पारी में वे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने भी सिर्फ 162 रन बनाए। हबीब बैंक ने पहली पारी में 356 रन बनाकर 194 रन की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन यहीं से मैच ने करवट ली।

यह भी पढ़ें-टी20 टीम से बाहर हुए ऋषभ-संजू! इस नए विकेटकीपर ने जबरदस्त प्रदर्शन से BCCI को किया मजबूर

दूसरी पारी में Babar Azam ने संभाली कमान

दूसरी पारी में जब स्टेट बैंक के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की चुनौती थी, तब बाबर आज़म (Babar Azam) ने शानदार पारी खेलते हुए 266 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 527 रन बनाकर घोषित की।

जवाब में हबीब बैंक ने 7 विकेट पर 211 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा। लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर हबीब बैंक को खिताब मिल गया। खिताब जरूर हबीब बैंक को मिला, लेकिन बाबर आज़म (Babar Azam) की यह पारी फैंस के दिलों में बस गई।

Babar Azam

‘मैन ऑफ द मैच’ बने बाबर

हालांकि टीम खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन बाबर आज़म (Babar Azam) की 266 रनों की यह ऐतिहासिक पारी हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में जगह बना गई। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। उस वक्त बाबर बहुत युवा थे, लेकिन इस पारी ने उनके अंदर छुपे बड़े खिलाड़ी की झलक दिखा दी थी।

यह भी पढ़ें-Shubman Gill vs Babar Azam: शुभमन गिल vs बाबर आज़म, किसकी सैलरी है ज्यादा मोटी? जानकर उड़ जाएंगे होश