Babar Azam: बाबर आजम (Babar Azam) पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे थे। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उनकी धीमी बल्लेबाजी ने फैंस को भी नाराज कर दिया था। लेकिन जब आलोचनाओं की गूंज तेज हुई, तो बाबर ने अपने बल्ले से ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई।
किंग बाबर ने अपने अंदाज में धमाकेदार वापसी कर ली है और साबित कर दिया कि क्लास परफॉर्मेंस से कोई भी चुप कराया जा सकता है।
Babar Azam की धमाकेदार पारी
बाबर आजम (Babar Azam) ने दिसंबर 2014 में क्वैद ए आजम ट्रॉफी के फाइनल में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए हबीब बैंक लिमिटेड के खिलाफ दूसरी पारी में 266 रनों की तूफानी पारी खेली। 435 गेंदों की इस बेजोड़ पारी में उन्होंने 29 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की टीम पहली पारी में केवल 162 रन पर ढेर हो गई थी, जिससे हबीब बैंक लिमिटेड ने 356 रन बनाकर 194 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी। ऐसा लग रहा था कि स्टेट बैंक की टीम इस फाइनल में बुरी तरह हार हारेगी
बाबर की बदौलत पाकिस्तान को मिली जीत
हालांकि बाबर आजम (Babar Azam) के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने पिच पर कदम रखा और अपनी क्लास दिखाते हुए हर एक गेंदबाज को धूल चटा दी। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि “आउट” जैसे शब्द उनकी डायरी में है ही नहीं।
बाबर की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 527 रन बनाकर घोषित की और मैच को ड्रॉ करवाने में कामयाब रहे। हालांकि, पहली पारी में मिली बढ़त के कारण हबीब बैंक लिमिटेड को खिताब जरूर मिल गया, लेकिन बाबर ने अपने खेल से फैंस का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें-6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का धमाका, गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी
Babar Azam को फैंस ने दिया किंग का दर्जा
बाबर आजम (Babar Azam) इस पारी ने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में उनका नाम दर्ज करवा दिया। साथ ही फैंस की ओर से उन्हें बाबजी द किंग की उपाधि भी दे दी गई। तब से बाबर पाकिस्तानी फैंस के दिलों पर राज करने लगे।
बाबर आजम (Babar Azam) की ये पारी सिर्फ रन नहीं, बल्कि बाबर की क्लास, धैर्य और जज्बे की मिसाल थी। उन्होंने साबित कर दिया कि असली खिलाड़ी वही होता है जो दबाव में खुद को साबित करे।
फैंस को उम्मीद फिर चलेगा बाबर का बल्ला
अब एक बार फिर से पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि बाबर आजम (Babar Azam) आने वाले टूर्नामेंट्स में भी ऐसे ही प्रदर्शन से अपने आलोचकों को जवाब देंगे और फिर से एक बार पाकिस्तान को क्रिकेट की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।