Babar-Azam-Played-Historic-Innings-Of-266-Runs

Babar Azam: ये कोई आम पारी नहीं थी, ये बाबर आज़म (Babar Azam) की ख़ामोश वापसी का शोर था। हर शॉट में क्लास, हर रन में करारा जवाब था। आलोचक बोलते रहे, लेकिन बाबर ने बल्ले को बोलने दिया। बिना कोई हावभाव बदले, उन्होंने बता दिया कि स्टाइल, टेम्परामेंट और ग्रेस किसे कहते हैं

। उनके हर शॉट पर स्टेडियम में तालियां बज रहीं थीं, और फैंस भी काफी खुश थे। जब वो क्रीज़ से लौटे, तो मैदान उनके लिए पूरे सम्मान के साथ खड़ा था।

Babar Azam ने बल्ले से दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

Babar Azam

बाबर आज़म (Babar Azam) ने जैसे ही क्रीज़ पर कदम रखा, उनका चेहरा शांत था लेकिन इरादा साफ। उन्होंने शुरू से ही गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उनके हर शॉट में ग़ुस्से की नहीं, बल्कि आत्मविश्वास की चमक थी।

दरअसल बाबर आज़म (Babar Azam) ने यह पारी फैसलाबाद में 2014 में 3-7 दिसंबर तक चले क्वैद-ए-आज़म ट्रॉफी सिल्वर लीग के फाइनल में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए हबीब बैंक लिमिटेड के खिलाफ खेली थी।

यह भी पढ़ें-भतीजे के प्यार में पागल हुई चाची, 4 साल की बेटी को छोड़कर रचाई अनोखी शादी

10 घंटे की तपस्या, मैदान बना इबादतगाह

Babar Azam

इस फाइनल में लगभग 10 घंटे तक बाबर ने धैर्य, तकनीक और क्लास की मिसाल पेश की थी। उन्होंने 266 रनों की पारी खेली, जिसमें 29 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वह पिच पर ऐसे टिके रहे जैसे मैदान उनका मज़बूत क़िला हो।

हर एक रन, हर एक कदम, जैसे खुदा की इबादत में बदल गया था। थकान का नामोनिशान नहीं, बस एक जुनून—”मुझे अब सिर्फ़ खेलना है, और चुप कराना है।” हर स्ट्रोक में जैसे आत्मविश्वास नहीं, बल्कि सुकून बोल रहा था—जैसे कोई फकीर अपने फन में मग्न हो।

टीम की उम्मीद बने, मगर कोई साथ न दे सका

बाबर ने एक छोर से पारी को खड़ा रखा, मगर बाकी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सके। कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। लेकिन बाबर ने हार नहीं मानी। उन्होंने अकेले दम पर टीम को 527/8 तक पहुंचाया और विपक्षी टीम को 334 रनों का लक्ष्य दिया।

हालांकि उनकी यह पारी काम न आ सकी और मैच ड्रा रहा। हबीब बैंक लिमिटेड ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर क्वैद-ए-आज़म ट्रॉफी सिल्वर लीग का खिताब जीत लिया। स्टेट बैंक की टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी।

हबीब बैंक ने पहली पारी में 356 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी। और दूसरी पारी में 7 विकेट पर 211 रन बना लिए थे। हालांकि समय खत्म हो जाने के कारण यह मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए फाइनल हुई भारतीय टीम, पाटीदार, नीतीश राणा के साथ टी नटराजन की हुई वापसी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...