Babar Azam : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम का बुरा हाल है। टीम को पहले 2 मुकाबलों में जीत मिली उसके बाद अगले 4 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा। जिसके बाद से पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की लगातार आलोचना की जा रही है। इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए बाबर आजम ने अपने फेवरेट खिलाड़ियों के बारें में बताया। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ किया।
Babar Azam ने लिया अपने फेवरेट खिलाड़ियों का नाम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए अपने फेवरेट खिलाड़ियों के बारें में बताया। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) तथा न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का नाम लिया और उनकी जमकर तारीफ किया। उन्होंने अपनी बातचीत के दौरान कहा की,
“विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमसन दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। वे दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हैं। वे परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं, इसलिए वे सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं उनकी प्रशंसा करता हूं।”
आलोचनाओ का शिकार हो रहे है Babar Azam
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान को लगातार मिल रही हार के कारण बाबर आजम (Babar Azam) को आलोचनाओ का शिकार होना पड़ रहा है। पाकिस्तान की टीम को इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड और श्रीलंका के विरुद्ध खेले गए पहले दो मुकाबलों मे जीत मिली,उसके बाद भारत,ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
जिसके बाद से पाकिस्तानी फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर तक बाबर आजम (Babar Azam) की आलोचना कर रहे है। फैंस का ऐसा मानना है की बाबर आजम रन तो बनाते है लेकिन उतनी तेजी से नहीं जिससे टीम को फायदा मिल सके। वहीं बाबर आजम को लेकर ऐसी भी खबरें सुनने को मिल रही है,की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद उन्हे पाकिस्तान के कप्तानी पद से हटाया जा रहा है।
यह भी पढ़े,,बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं एकता कपूर, बढ़े वजन और बोल्ड ड्रेस पहनने पर यूजर्स ने बोला – छोटा भीम