Babar Aazam: इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल (IPL) में दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं, जहां एक से बढ़कर एक शानदार और कमाल प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी बीच देखा जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजी करते हुए गजब का जोश दिखाया है जिन्होंने अपनी छोटी सी पारी से अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया.
सबसे खास बात यह है कि बाबर आजम (Babar Aazam) की यह पारी न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ देखने को मिली, जिन्होंने गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. मैदान पर उन्होंने जमकर चौके-छक्के लगाए और बाबर का यह कारनामा न्यूजीलैंड की सरजमीं पर देखने का मिला.
Babar Aazam ने मात्र इतनी गेंद पर बने 78 रन
न्यूजीलैंड दौरे पर साल 2025 में तीन मैंचों की वनडे सीरीज में बाबर आजम (Babar Aazam) ने गजब की पारी खेली जिन्होंने अपनी टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंद का सामना किया और 78 रन बनाएं. अपने इस पारी के दौरान बाबर ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए, जिन्होंने 93.97 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. इस मैच में जब अब्दुल्ला शफीक 36 रन और उस्मान खान 39 रन बनाकर आउट हो गए तब बाबर आजम ने अपनी टीम के लिए यह महत्वपूर्ण पारी खेली,
जिसके बाद आने वाले बल्लेबाज को मोमेंटम प्रदान हुआ. हालांकि इसके बाद टीम के खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जहां बाबर की इस मजबूत पारी के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम मुश्किल परिस्थिति में पड़ गई जिसका न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भरपूर लाभ उठाया.
कोहली की तरह जोशीले दिखे बाबर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किस तरह से आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, यह आज किसी से छुपा नहीं है लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर पहले वनडे में बाबर (Babar Aazam) के अंदर भी विराट कोहली जैसा जोश नजर आया. इस मुकाबले की बात कर तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में ही 271 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और नतीजा यह हुआ कि 73 रन के बड़े अंतर से न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में जीत हासिल की. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से मिडिल ऑर्डर में मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 132 रन का योगदान दिया जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.