Babar Azam Shared Experience Of Traveling To India During World Cup 2023
Babar Azam Shared experience of traveling to India during World Cup 2023

Babar Azam: पिछले साल अक्टूबर – नवंबर में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन भारतीय सरजमीं पर किया गया। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने विश्व की 10 सबसे बेहतरीन टीमें भारत आई, जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम भी शामिल थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगभग एक दशक के बाद भारत दौरे पर आई थी, जिसके चलते फैंस में काफी उत्साह था। अब इस वाकिए के लगभग 4 महीनों के बाद बाबर आज़म (Babar Azam) ने भारत दौरे के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की और फैंस के साथ अपना यह अनुभव साझा किया।

Babar Azam ने शेयर किया भारत का अनुभव

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान की वाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने भारत दौरे के समय भारतीय से मिले प्यार और सम्मान को याद किया है। उन्होंने अपनी पीएसएल टीम पेशावर जाल्मी के शो ‘जाल्मी टीवी’ पर कहा,

“मैं भारत से उम्मीद नहीं कर रहा था। मैं बिल्कुल भी नहीं उम्मीद कर रहा था। मैं पहली बार वहां जा रहा था। मैं पहली बार भारत जा रहा था और मुझे वहां का कोई ज्ञान नहीं था। इसलिए में मैं वहां के लोगों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहा था।”

“मैंने बात की थी, वहां के (भारत के) हालात और बाकि चीजों के बारे में, लेकिन जब हम वहां उतरे और जैसा उन्होंने स्वागत किया गया वो कमाल था। वो एक अलग अनुभव था। उनका प्यार था। वहां लोगों ने हमें बहुत प्यार दिया हमारी बहुत सराहना की गई।”

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स ने किया हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, प्लेइंग-XI को मजबूत करने के लिए इस घातक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

भारत ने किया था पाकिस्तान को चित

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

आपको याद दिया दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला खेला गया, जिसे मेजबान भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर ढ़ेर हो गई थी, जिसके जवाब में नीली जर्सी वाली टीम ने पहले कप्तान रोहित शर्मा की 63 गेंदों में 86 रन की तूफानी पारी और फिर श्रेयस अय्यर की 53 रन की इनिंग की बदौलत 31वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

इस हार से पाकिस्तानी टीम पूरी तरह टूट गई थी और उन्हें अपने अगले तीनों मुकाबलों में लगातार हार झेलनी पड़ी, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 8 विकेट की हार भी शामिल है।

जल्द होगा फिर से आमना सामना

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

फैंस को जल्दी ही भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक और महामुकाबला देखने को मिलने वाला है। इन दोनों चिर प्रतिद्वंदी के बीच इसी साल जून में एक बार फिर से मुकाबला खेला जाना है। दरअसल, जून महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए भारत और पाकिस्तान एक ही ग्राउंड में हैं और दोनों का आमना सामना 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए धूप में 46 किलोमीटर नंगे पांव चलीं उर्वशी रौतेला, IPL 2024 के लिए मांगी थी ये खास मन्नत

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...